"सरकार को स्पष्टीकरण देना होगा...", कठुआ आतंकी हमले पर बोले कांग्रेस नेता सचिन पायलट

Sachin Pilot
ANI
अंकित सिंह । Jul 9 2024 4:50PM

हमले के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हमले के बाद, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को उधमपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH44) पर तैनात किया गया है।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को कठुआ आतंकी हमले की निंदा की जिसमें सेना के पांच जवानों की जान चली गई और उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हो रहे आतंकवादी हमलों पर केंद्र सरकार से स्पष्टीकरण की मांग की। सचिन पायलट ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि आतंकी हमले लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि संसद में सरकार का दावा है कि जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हैं। लेकिन अगर आतंकी हमलों में हमारे जवान अपनी जान गंवा रहे हैं तो सरकार को सफाई देनी होगी। 

इसे भी पढ़ें: शांतिपूर्ण माहौल के लिए जाने जाना वाला जम्मू क्षेत्र आतंकी हमलों से दहल गया है

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि पिछले 7 महीनों में जम्मू में यह 24वां आतंकवादी हमला है, यह दुखद है, हमारी संवेदनाएं उन लोगों के परिवार के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई या घायल हुए। ये आतंकी हमले क्यों हो रहे हैं? उन्होंने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि सरकार सख्त कार्रवाई करेगी और सीमा के दूसरी ओर से पाकिस्तान द्वारा प्रोत्साहित की जा रही घुसपैठ को रोकेगी। 8 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए और कुछ घायल हो गए।

इस बीच, हमले के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हमले के बाद, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को उधमपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH44) पर तैनात किया गया है। यह कदम तब उठाया गया जब अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों का 11वां जत्था मंगलवार सुबह उधमपुर से गुजरा। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

इसे भी पढ़ें: 5 जवानों की शहादत के बदले की आग, आतंकी मंसूबे होंगे खाक, कठुआ हमले पर राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को जम्मू कश्मीर में सैनिकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार इस केंद्र शासित प्रदेश में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक त्रासदी बनी हुई है। खरगे ने एक्स पर पोस्ट किया, जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में हमारे चार बहादुर जवानों की शहादत पर गहरा दुख हुआ। 6 जवान घायल भी हैं। हम सेना पर हुए इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में एक महीने में यह पांचवां आतंकी हमला है। कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है, जवानों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। हम अपने बहादुर जवानों के साहस और वीरता को सलाम करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं और हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़