किसान आंदोलन पर बोले हनुमान बेनीवाल, सरकार मांगों पर व्यक्त करे सहमति

hanuman beniwal
अभिनय आकाश । Jan 7 2021 8:08PM

बेनीवाल ने कहा कि अमित शाह, नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल कल किसान आन्दोलन को लेकर होने वाली वार्ता में सकारात्मक रूप से बड़ा मन रखते हुए किसानों की मांगों पर सहमति व्यक्त करें,अन्नदाता ठंड में सड़कों पर आंदोलित है और 50 से अधिक किसान अब तक शहादत दे चुके है !

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर पिछले छह सप्ताह से जारी आंदोलन के बीच बीजेपी से बगावत कर चुके हनुमान बेनीवाल ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है। बेनीवाल ने कहा कि अमित शाह, नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल कल किसान आन्दोलन को लेकर होने वाली वार्ता में सकारात्मक रूप से बड़ा मन रखते हुए किसानों की मांगों पर सहमति व्यक्त करें,अन्नदाता ठंड में सड़कों पर आंदोलित है और 50 से अधिक किसान अब तक शहादत दे चुके है !

इसे भी पढ़ें: किसान आंदोलन पर SC ने जताई चिंता, कहा- तबलीगी जमात जैसे हो सकते हैं हालात

पीएम मोदी से बीजेपी नेताओं की मुलाकात

लगभग छह सप्ताह से जारी आंदोलन के बीच पंजाब के भाजपा नेता और पूर्व मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी और हरजीत सिंह ग्रेवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। ज्याणी को पिछले साल तीन कृषि विधेयकों पर पंजाब के किसानों से चर्चा के लिए भाजपा की ओर से गठित किसान समन्वय समिति की अध्यक्षता सौंपी गई थी। उस समय ये विधेयक संसद से पारित नहीं हुए थे। ग्रेवाल भी इस समिति के सदस्य थे। लगभग दो घंटे की प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद इन भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री पंजाब को बहुत अच्छे से समझते हैं और वे किसानों को लेकर चिंतित हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़