जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बादल फटने से आई बाढ़, जनजीवन प्रभावित

गांदरबल जिले में सोमवार को बादल फटने से क्षेत्र में अचानक बाढ़ आ गई। इसके साथ ही हाइ-वे क्षतिग्रस्त हो गया और जनजीवन प्रभावित हुआ।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल से बादल फटने की जानकारी सामने आ रही है। आपको बता दें कि गांदरबल जिले में सोमवार को बादल फटने से क्षेत्र में अचानक बाढ़ आ गई। इसके साथ ही हाइ-वे क्षतिग्रस्त हो गया और जनजीवन प्रभावित हुआ। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
इसे भी पढ़ें: 13 दिन की देरी के बाद मानसून देगा आज दिल्ली में दस्तक! हल्की बारिश होने की संभावना
समाचार एजेंसी एएनआई ने गांदरबल जिले की तस्वीरें साझा की हैं। जिनमें तबाही का मंजर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। हालांकि राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
Jammu and Kashmir | Heavy rainfall affects normal life in Watlar area of Kashmir's Ganderbal district; restoration work underway pic.twitter.com/6YMvav1P31
— ANI (@ANI) July 12, 2021
अन्य न्यूज़












