हिमाचल के सीएम जय राम ठाकुर ने सिराज के मुरहाग पोलिंग बूथ में अपने परिवार सहित वोट डाला

Jai Ram Thakur

अपने संदेश में जय राम ठाकुर ने कहा, आज मण्डी लोकसभा क्षेत्र सहित जुब्बल-कोटखाई, अर्की और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सभी सम्बंधित क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि आप लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग ले कर मतदान अवश्य करें। लोकतंत्र की मजबूती और क्षेत्र की खुशहाली के लिए आपका मत महत्वपूर्ण है।

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज मंडी लोकसभा सीट सहित तीन विधानसभा क्षेत्रों जुब्बल-कोटखाई, अर्की व फतेहपुर में उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी जिला के सराज स्थित पोलिंग बूथ मुरहाग में परिवार सहित मतदान किया। उनके साथ उनकी पत्नी साधना ठाकुर व उनकी दोनों बेटियों ने भी मतदान किया। 

 

इसे भी पढ़ें: भाजपा नेताओं ने जीएस बाली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

 

अपने संदेश में जय राम ठाकुर ने कहा, आज मण्डी लोकसभा क्षेत्र सहित जुब्बल-कोटखाई, अर्की और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सभी सम्बंधित क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि आप लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग ले कर मतदान अवश्य करें। लोकतंत्र की मजबूती और क्षेत्र की खुशहाली के लिए आपका मत महत्वपूर्ण है।

इसे भी पढ़ें: हिमाचल में उप चुनाव में 2484 मतदान केंद्रों पर 15 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

शनिवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा।  मतदान के आखिरी एक घंटे में कोरोना संक्रमित मतदान कर सकेंगे। इस दौरान इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से 18 प्रत्याशियों का भविष्य 15,50,552 मतदाता तय करेंगे। कोरोना को हराने के लिए नियमों का पालन भी करना होगा। ’मास्क नहीं तो मतदान नहीं्य नियम लागू किया है। मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। मंडी लोकसभा सीट के लिए छह प्रत्याशी, जबकि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में पांच, जुब्बल-कोटखाई में चार और अर्की में तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

इसे भी पढ़ें: हिमाचल के फतेहपुर उप चुनाव के लिये कांग्रेस प्रत्याशी पठानिया ने वोट डाला

मंडी से कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह व भाजपा से ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर प्रत्याशी हैं।प्रदेश में 1091 महिला मतदान केंद्र स्थापित किए हैं जहां पर मतदान करवाने का जिम्मा महिलाओं को सौंपा गया है। मतदान के लिए फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र या फिर विकल्प के तौर पर फोटो युक्त दस्तावेज दिखाने पर ही मतदान कर सकेंगे।टशीगंग सबसे ऊंचा मतदान केंद्र

इसे भी पढ़ें: पूर्व मंत्री जीएस बाली का लंबी बीमारी के बाद 67 साल की उम्र में निधन

मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत लाहुल-स्पीति में 15256 फीट की ऊंचाई पर स्थित टशीगंग मतदान केंद्र सबसे ऊंचा है।38305 मतदाता पहली बार करेंगे मतदान । उपचुनाव के दौरान 38305 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे जो 18 व 19 वर्ष की आयु के मतदाता हैं। इनमें 20502 पुरुष और 17902 महिला मतदाता हैं। प्रदेश में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 18054 हैं, जिसमें से 3047 दृष्टिबाधित हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़