Himachal Pradesh: मैं जनादेश का सम्मान करता हूं, अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपने जा रहा हूं

Jairam Thakur
प्रतिरूप फोटो
ANI

हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के बहुमत के आंकड़े को पार करने की पूरी संभावना के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह जनादेश का सम्मान करते हैं और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने जा रहे हैं। ठाकुर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं जनादेश का सम्मान करता हूं। थोड़ी देर में मैं अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपने जा रहा हूं।’’

हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के बहुमत के आंकड़े को पार करने की पूरी संभावना के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह जनादेश का सम्मान करते हैं और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने जा रहे हैं। ठाकुर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं जनादेश का सम्मान करता हूं। थोड़ी देर में मैं अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपने जा रहा हूं।’’

इसे भी पढ़ें: हिमाचल की जीत पर राहुल बोले, जनता को किया हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे, गुजरात पर आया खड़गे का बयान

कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में बहुमत हासिल करने की ओर बढ़ती दिख रही है, क्योंकि वह 16 सीटों पर जीत के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से आगे निकल गई है और 23 अन्य सीटों पर आगे चल रही है। नवीनतम परिणामों और रुझानों के अनुसार, सत्तारूढ़ भाजपा ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की है और 13 अन्य सीटों पर आगे चल रही है। तीन निर्दलीय भी विजयी हुए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़