केन्द्रीय सड़क कोष के तहत हिमाचल को मिलेंगे 300 करोड़ रूपए

Himachal Pradesh will get Rs 300 crore under Central Road Fund
[email protected] । Apr 24 2018 4:01PM

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस पहाड़ी राज्य की सड़कों को सुधारने के लिए केन्द्रीय कोष के तहत आवंटन बढ़ाने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस पहाड़ी राज्य की सड़कों को सुधारने के लिए केन्द्रीय कोष के तहत आवंटन बढ़ाने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। नयी दिल्ली में गडकरी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री की ओर से जारी एक बयान के अनुसार राज्य के लिए केन्द्रीय सड़क कोष (सीआरएफ) को 210 करोड़ रूपए से बढ़ा कर 300 करोड़ रूपए किया गया है। 

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। ठाकुर ने कहा कि पहाड़ी राज्यों की भौगोलिक स्थिति और दुर्घटनाओं को देखते हुए उन्होंने सड़क रख रखाव और सुरक्षा के लिए ठोस नीति बनाने का भी सुझाव दिया जिन्हें केन्द्रीय मंत्री ने मान लिया है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ने राज्य में प्रस्तावित नए राजमार्गों के निर्माण के लिए सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़