IAF के पराक्रमी योद्धाओं की दहाड़ बरकरार रखने के लिए मोदी सरकार कर रही हरसंभव प्रयास: शाह

Amit Shah

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं। हमारे आसमान की सुरक्षा करने से लेकर विषम परिस्थितियों में सहायता करने वाले वायुसेना के बहादुर जांबाजों ने साहस और दृढ़ता के साथ देश की सेवा की है।’’

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वायुसेना दिवस पर जवानों के साहस और उनकी दृढ़ता की सराहना करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अपने पराक्रमी योद्धाओं की दहाड़ बरकरार रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। भारतीय वायुसेना की स्थापना आठ अक्टूबर 1932 को हुई थी। वायुसेना आज अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है। 

इसे भी पढ़ें: वायुसेना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया देश के वीर योद्धाओं को सलाम 

शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं। हमारे आसमान की सुरक्षा करने से लेकर विषम परिस्थितियों में सहायता करने वाले वायुसेना के बहादुर जांबाजों ने साहस और दृढ़ता के साथ देश की सेवा की है।’’ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने पराक्रमी योद्धाओं की जोरदारदहाड़ बरकरार रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़