गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री से भेंट की

नयी दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे से भेंट की और क्षेत्रीय शांति और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सिंह ने विक्रमसिंघे को बताया कि हिन्द महासागर में नौवहन सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में प्रतिबद्धता, सुरक्षा एवं क्षेत्रीय शांति को लेकर श्रीलंका और भारत के साझा उद्देश्य हैं। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि भारत और श्रीलंका दक्षिण एशिया में आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने, उन्हें विचारधारात्मक एवं वित्तीय सहयोग देने के स्रोतों को निशाना बनाने और उन्हें अलग थलग करने में एकजुट हों।
गृह मंत्री ने कहा कि समस्या और बदतर होती जा रही है और यह केवल भारत और अफगानिस्तान तक ही सीमित नहीं है। दक्षिण एशिया को आतंकवादियों के आधारभूत ढांचे को स्पष्ट प्रतिक्रिया देने की जरूरत है। राजनाथ ने श्रीलंका की सराहना करते हुए कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर संयुक्त राष्ट्र की समग्र संधि की जरूरत के भारत के विचार से सहमत है।
अन्य न्यूज़