कोरोना नियमों का नहीं करेंगे पालन तो दिल्ली मेट्रो लेगी एक्शन! लॉकडाउन के बाद बड़ी संख्या में कटा चालान

Delhi Metro
निधि अविनाश । Mar 16 2021 5:16PM

महामारी के कारण पिछले साल 169 दिनों के लिए बंद रहने के बाद,दिल्ली मेट्रो ने 7 सितंबर, 2020 से अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर दीं। जब मेट्रो दोबारा शुरू हुआ तब मेट्रो के अंदर DMRC ने अपने टीमों को तैनात किया जिसके तहत टीमों ने 5,80,80 यात्रियों को कोरोना के नियमों का पालन नहीं करने पर दंडित किया था।

भारत में कोरोना के मामले फिर से ऊपर जा रहे हैं लेकिन दिल्लावासियों को शायद यह बात अब आम सी लगने लगी है। आप जब दिल्ली मेट्रो में सफर करेंगे तब आपको शायद समझ आएगा कि लोग अब कोरोना को काफी हल्के में ले रहे है। पहले जहां कोरोना के नाम से ही लोगों को डर लगने लगता था वहीं अब आप अगर दिल्ली की मेट्रो में सफर करेंगे तो पता चलेगा कि लोगों को कोरोना से अब कोई फर्क ही नहीं पड़ता है। एक जगह जहां सोशल डिस्टेसिंग और मास्क के लिए हर मेट्रो स्टेशन में स्टीकर और पूरी जानाकरियां दी गई है वहीं अब लोग इन्हें पढ़कर भी नजरअंदाज करते नज़र आ रहे है।

इसे भी पढ़ें: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य भारत को विश्व गुरू बनाने का है: भाजपा

टीओआई की एक खबर के अनुसार,  दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा साझा किए गए आंकड़े बताते हैं कि ट्रेन कंपनी के फ्लाइंग स्क्वॉड द्वारा एक अभियान चलाया गया था जिसमें कोरोना के नियमों का पालन नहीं करने वालों को दंडित किया जाता था। चूंकि दिल्ली मेट्रो के परिचालन और रखरखाव अधिनियम में उन लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने या सामाजिक भेदभाव का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कोई प्रावधान नहीं है, इसलिए DMRC मेट्रो परिसर पर 'उपद्रव' के लिए 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। 

दिल्ली-मेट्रो ने लिया दमदार एक्शन 

गौरतलब है कि,  महामारी के कारण पिछले साल 169 दिनों के लिए बंद रहने के बाद, दिल्ली मेट्रो ने 7 सितंबर, 2020 से अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर दीं। आपको बता दें कि जब मेट्रो दोबारा शुरू हुआ तब मेट्रो के अंदर DMRC ने अपने टीमों को तैनात किया  जिसके तहत टीमों ने 5,80,80 यात्रियों को कोरोना के नियमों का पालन नहीं करने पर दंडित किया था।अक्टूबर में, जुर्माना लगाने वाले यात्रियों की संख्या 5,645 हो गई थी।हालाँकि, दिल्ली में भी कोविड मामलों की सबसे खराब लहर देखी गई, DMRC के फ्लाइंग स्क्वॉड ने नवंबर में केवल 3,174 उल्लंघनकर्ताओं का पता लगाया और दिसंबर में 2,257 से भी कम। इस महीने, पहले सप्ताह में लगभग 1,000 यात्रियों को दंडित किया गया । डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल सितंबर से इस अभियान की तीव्रता में वृद्धि हुई थी। उन्होंने महसूस किया कि यात्रियों को अब कोविड सावधानियों की आदत हो गई है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के प्रधान सलाहकार पी के सिन्हा ने इस्तीफा दिया: सूत्र

आपको बता दें कि स्क्वाड का नेतृत्व DMRC के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा किया जाता है जो यात्रियों को दंडित करते है। भुगतान के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पॉइंट-ऑफ-सेल मशीन के साथ कम से कम एक अधिकारी होता है। जानकारी के मुताबिक, 11 सितंबर को तैनाती के बाद फ्लाइंग स्क्वॉड ने 20 सितंबर तक 2,214 यात्रियों को दंडित किया। यह ठीक से फेस मास्क नहीं पहनने या सामाजिक गड़बड़ी के बारे में पर्याप्त सावधानी नहीं बरतने के लिए 5,000 यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया था। प्रारंभ में, DMRC ने मेट्रो यात्रा के लिए नए मानदंडों के मद्देनजर यात्रियों की सहायता और मार्गदर्शन करने के लिए रेल नेटवर्क पर लगभग 1,000 अधिकारियों को तैनात किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़