गोपालगंज में जमीन के नीचे छिपाई 550 लीटर देशी शराब बरामद

गोपालगंज के खजूरबन्नी इलाके से जमीन के नीचे छुपाकर रखी गयी 550 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गयी हैं। यहां हाल ही में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गयी है।

पटना-गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के खजूरबन्नी इलाके से जमीन के नीचे छुपाकर रखी गयी 550 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गयी हैं। यहां हाल ही में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गयी है। गोपालगंज के जिलाधिकारी राहुल कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए आज बताया कि खजूरबन्नी इलाके में आज भी जेसीबी मशीन के जरिए जमीन की खुदाई जारी है। सघन तलाशी के दौरान की गयी जमीन की खुदाई में प्लास्टिक के कंटेनर में उक्त ‘महुआ’ बरामद किया गया।

इस बीच, नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि इस संदिग्ध जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी लाल बाबू पासी को पड़ोसी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कांड के बाद लाल बाबू देवरिया फरार हो गया था। जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने उत्पाद विभाग से खजूरबन्नी इलाका जहां मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब भी शराब का कारोबार जारी है, उसके लोगों पर सामूहिक जुर्माना लगाने के लिए प्रस्ताव देने को कहा है। उन्होंने बताया कि खजूरबन्नी इलाके में 56 घर हैं और उत्पाद विभाग से वैसे घर जो कि शराब के कारोबार में संलिप्त हैं उनका सर्वेक्षण कराने को कहा गया है ताकि उनके खिलाफ नए उत्पाद कानून के तहत कार्रवाई की जाए।

उत्पाद विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक ने कहा कि अगर जहरीली शराब से मौत की पुष्टि होती है तो नए कानून के प्रावधानों के अनुसार आरोपियों की संपत्ति जब्त की जाएगी। इस बीच मधेपुरा के सांसद और जन अधिकारी पार्टी प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने इस हादसे से पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने के लिए पटना से गोपालगंज के लिए आज रवाना होने के पूर्व नीतीश कुमार सरकार को इस घटना के लिए जिम्मेवार ठहराया और प्रदेश सरकार द्वारा इसको लेकर बनाए गए कानून को ‘काला कानून’ की संज्ञा दी। पटना में अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वे इसके खिलाफ अगले दो हफ्ते के दौरान उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करेंगे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़