ICSE और ISC 24 जुलाई को घोषित करेगा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम

ICSE, ISC Result 2021 to be released on July 24

स्कूल प्रधानाचार्य के लॉगइन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर काउंसिल के करियर्स पोर्टल पर लॉग इन कर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।” बोर्ड ने कोविड-19 की खतरनाक दूसरी लहर के मद्देनजर दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षा रद्द कर दी थी। परीक्षा परिणाम बोर्ड द्वारा निर्धारित वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए जाएंगे।

नयी दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम शनिवार को घोषित करेगा। बोर्ड के सचिव गैरी अराथून ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अराथून ने कहा, “10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम शनिवार, 24 जुलाई को दोपहर तीन बजे घोषित किए जाएंगे। परिणाम काउंसिल की वेबसाइट पर और एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे।” उन्होंने बताया, “करियर्स पोर्टल के माध्यम से स्कूलों के लिए तालिका रजिस्टर उपलब्ध कराया जाएगा। स्कूल प्रधानाचार्य के लॉगइन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर काउंसिल के करियर्स पोर्टल पर लॉग इन कर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।” बोर्ड ने कोविड-19 की खतरनाक दूसरी लहर के मद्देनजर दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षा रद्द कर दी थी। परीक्षा परिणाम बोर्ड द्वारा निर्धारित वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: आतंकी साजिश नाकाम: सीमावर्ती इलाके में IED सामग्री ले जा रहे ड्रोन को पुलिस ने मार गिराया

अराथून ने बताया कि पिछले वर्षों के उलट इस बार उत्तर पुस्तिकाओं की फिर से जांच का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा क्योंकि विद्यार्थियों को निर्धारित पद्धति से अंक दिए गए हैं। हालांकि, गणना त्रुटियां यदि कोई हो तो उसमें सुधार के लिए विवाद समाधान प्रणाली स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा, “परिणाम में अंकों की गणना के संबंध में किसी विद्यार्थी को आपत्ति हो तो, वह स्कूल को लिखित आवेदन देकर कारणों के साथ अपनी आपत्ति के बारे में विस्तार से बता सकता है।” अराथून ने कहा, “स्कूलों को ऐसे सभी आवेदनों की समीक्षा करनी होगी, और केवल उसमें दिए गए तर्कों से संतुष्ट होने के बाद, ऐसे आवेदनों को अपनी टिप्पणियों के साथ बोर्ड को भेजेंगे, जो कि तर्कों और अंकों की गणना के संबंध में राय का समर्थन करते हों और समर्थन करने वाले दस्तावेज भी भेजेंगे।” उन्होंने कहा कि सीआईएससीई अनुरोध की, समर्थित दस्तावेजों और प्रधानाचार्य की टिप्पणी की समीक्षा करेगी और लिखित में अपना फैसला संबंधित स्कूल को बताएगी। अराथून ने कहा, “यदि परिणाम में बदलाव की आवश्यकता होगी, तो सीआईएससीई संबंधित स्कूल के प्रमुख को सूचित करेगा। यह विवाद समाधान तंत्र केवल गणना त्रुटियों के सुधार के लिए है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़