2019 में सरकार बनी तो राफेल की करेंगे जांच: कांग्रेस

if-the-government-is-formed-in-2019-then-rafael-will-investigate-congress

कांग्रेस ने कहा कि पैसा लूटकर विदेश भागे अपराधियों को देश में लाकर उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई भी जाएगी।

 नयी दिल्ली। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया है कि अगर वह सत्ता में आई तो राफेल मामले और नरेंद्र मोदी सरकार के समय हुए दूसरे सौदों की जांच कराई जाएगी। उसने यह भी कहा कि देश का पैसा लूटकर विदेश भागे अपराधियों को देश में लाकर उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई भी जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: युवाओं से प्रियंका की अपील- कांग्रेस का घोषणापत्र पढ़ें और असल मुद्दों पर दें ध्यान

पार्टी ने सोमवार को जारी अपने घोषणापत्र में कहा, ‘‘कांग्रेस बिना किसी भेदभाव के भ्रष्टाचार निरोधक कानून को लागू करेगी। राफेल और पिछले पांच वर्षों में इस सरकार द्वारा किए गए दूसरे सौंदों की जांच कराई जाएगी।’’ 

इसे भी पढ़ें: देश को तोड़ने वाला है कांग्रेस का मैनिफेस्टो, नेहरू परिवार की गलतियों को बढ़ा रहे आगे: जेटली

कांग्रेस ने कहा, ‘‘हम उन कारणों और परिस्थितियों की भी जांच करेंगे जिनमें पिछले पांच वर्षों में कई भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों को देश छोड़ने की इजाजत दी गई। इन लोगों को वापस लाकर इनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।’’ गौरतलब है कि कांग्रेस राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाती आ रही है, हालांकि सरकार ने उसके आरोपों को खारिज किया है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़