Uttar Pradesh के बरेली में जीजा-साली भागे, तो अगले दिन साला-बहन भी फरार

Bareilly Uttar Pradesh
प्रतिरूप फोटो
CANVA PRO
एकता । Sep 17 2025 12:40PM

बरेली में एक अनोखे मामले ने सबको चौंका दिया, जहाँ पहले एक जीजा अपनी साली के साथ फरार हुआ, और फिर अगले ही दिन साली का भाई जीजा की बहन को लेकर भाग निकला। पुलिस ने दोनों जोड़ों को ढूंढकर परिवारों के बीच थाने में आपसी सहमति से सुलह कराई, जिससे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई, पर यह घटना अब सोशल मीडिया और क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले से एक ऐसा अजीब मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया। देवरानिया थाना क्षेत्र के कमालूपुर गांव में पहले एक जीजा अपनी साली संग फरार हुआ और अगले ही दिन साला अपने जीजा की बहन को लेकर भाग निकला।

पुलिस के अनुसार, 28 वर्षीय केशव कुमार, जो छह साल से विवाहित है और दो बच्चों का पिता है, 23 अगस्त को अपनी 19 वर्षीय साली कल्पना के साथ घर छोड़ गया। घटना से परिवार पहले ही स्तब्ध था कि अगले ही दिन केशव की पत्नी का भाई, 22 वर्षीय रवींद्र, चुपचाप केशव की 19 वर्षीय बहन को लेकर फरार हो गया।

नवाबगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने 14 और 15 सितंबर को दोनों जोड़ों को ढूंढ लिया। दोनों परिवारों ने थाने में बैठकर आपसी सहमति से मामला निपटा लिया और किसी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया।

समुदाय के बुज़ुर्गों की मौजूदगी में हुए इस समझौते को पुलिस ने 'दुर्लभ मेल-मिलाप का क्षण' बताया। यद्यपि मामला अब कानूनी रूप से बंद हो चुका है, लेकिन यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़