- |
- |
ओडिशा में कोरोना के मामले बढ़कर 3,34,150 हुए, अब तक 1904 मरीजों की मौत
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 23, 2021 15:29
- Like

ओडिशा में कोविड-19 के मामले बढ़कर 3,34,150 हुए।अधिकारी ने बताया कि करीब 1,30,007 अग्रिम स्वास्थ्य कर्मियों को राज्य में कोविड-19 के टीके लग चुके हैं। सरकार ने 25 जनवरी तक सभी 3.28 अग्रिम कर्मियों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा है।
भुवनेश्वर।ओडिशा में कोविड-19 के 130 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर शनिवार को 3,34,150 हो गए। वहीं एक और व्यक्ति की इस वायरस से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,904 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामले राज्य के 30 जिलों में से 23 में सामने आए। 76 नए मामले पृथक केन्द्रों और 54 पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में सामने आए। उन्होंने बताया कि सुंदरगढ़ जिले में सबसे अधिक 14, बारगढ़ में 13 और अंगुल में 12 नए मामले सामने आए। अधिकारी ने बताया कि करीब 1,30,007 अग्रिम स्वास्थ्य कर्मियों को राज्य में कोविड-19 के टीके लग चुके हैं। सरकार ने 25 जनवरी तक सभी 3.28 अग्रिम कर्मियों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में सर्दी से मिली थोड़ी राहत, न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक हुआ दर्ज
इस बीच, ‘कोवैक्सीन’ टीके की दूसरी खेप भी शनिवार को राज्य सरकार को मिल गई। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 1,436 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 3,30,757 लोग संक्रमण मुकत हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि खुर्दा जिले में वायरस एक व्यक्ति की मौत के बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1,904 हो गई। इनके अलावा, राज्य में कोविड-19 के 53 मरीजों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई, जिससे वे पहले से ही पीड़ित थे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में अभी तक 75.25 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। यहां संक्रमण की दर 4.44 प्रतिशत है।
मध्य प्रदेश में कोरोना के चलते भोपाल-इंदौर में 8 मार्च से लग सकता है रात्रि कर्फ्यू
- दिनेश शुक्ल
- मार्च 6, 2021 00:01
- Like

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर में लंदन वैरिएंट से प्रभावित 6 मरीज मिले हैं। लंदन वैरिएंट का संक्रमण अधिक घातक है। इसकी संक्रामक क्षमता तुलनात्मक रूप से अधिक है। इंदौर में पिछले सप्ताह प्रतिदिन औसतन 151 प्रकरण बढ़े हैं।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कोरोना के 457 मरीज मिले, इंदौर में सबसे अधिक 176 कोरोना संक्रमित मिले
इसे भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा किसान सम्मेलन के नाम पर नौटंकी कर रहे दिग्विजय सिंह
इसे भी पढ़ें: शहीद लक्ष्मीकांत द्विवेदी का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
Related Topics
रात्रि कर्फ्यू कोरोना संक्रमण इंदौर भोपाल मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निर्देश लंदन वैरियंट कोरोना एमपी न्यूज हिन्दी एमपी न्यूज Night Curfew Corona Transition Indore Bhopal Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan Directions London Variant Corona MP News Hindi MP Newsशहीद लक्ष्मीकांत द्विवेदी का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
- दिनेश शुक्ल
- मार्च 5, 2021 23:48
- Like

छोटी उम्र में उन्होंने भारत माता की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिये हैं। उनके परिवार की पूरी देखरेख की जायेगी। शहीद द्विवेदी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि हमें स्वर्गीय द्विवेदी के जाने का दुःख है, तो उनकी शहादत पर गर्व भी है।
इसे भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा किसान सम्मेलन के नाम पर नौटंकी कर रहे दिग्विजय सिंह
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कोरोना के 457 मरीज मिले, इंदौर में सबसे अधिक 176 कोरोना संक्रमित मिले
दंतेवाड़ा में कल IED ब्लास्ट में शहीद हुए रीवा के जवान श्री लक्ष्मीकान्त द्विवेदी जी के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 5, 2021
वे चले गये, लेकिन हमारी स्मृतियों में हमेशा अमर रहेंगे। हम उनको वापस नहीं ला सकते हैं, लेकिन उनका परिवार अकेला नहीं है। पूरा मध्यप्रदेश परिवार के साथ खड़ा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा किसान सम्मेलन के नाम पर नौटंकी कर रहे दिग्विजय सिंह
- दिनेश शुक्ल
- मार्च 5, 2021 23:32
- Like

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारा कार्यकर्ता बूथ पर मजबूती के साथ काम करता है, जिसके कारण हम हर चुनाव जीतते हैं। यही कारण है कि आज एक सामान्य कार्यकर्ता पंच-सरपंच से लेकर प्रधानमंत्री पद पर है।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कोरोना के 457 मरीज मिले, इंदौर में सबसे अधिक 176 कोरोना संक्रमित मिले
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में अब आदिम जाति कल्याण विभाग का नाम जनजातीय विभाग हुआ
इसे भी पढ़ें: रायसेन में खनिज विभाग ने रेत का अवैध परिवहन करते 5 ट्रेक्टर ट्राली पकड़े
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री चौहान ने जन्मदिन के एक दिन पहले की अपील, कैबिनेट मंत्रियों ने दी शुभकामनाएं
इसे भी पढ़ें: देश में इंदौर नगर निगम का काम नम्बर वन, भोपाल तीसरे स्थान पर

