उत्तर प्रदेश में संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 30 लोगों की मौत, मृतक संख्या 465 हुई

मंगलवार को प्रदेश में 16, 159 नमूनों की जांच की गयी, जो अब तक का सर्वाधिक आंकडा है। इससे पहले 15 हजार से अधिक नमूनों की जांच का आंकडा हमने पार किया था लेकिन मंगलवार को प्रदेश में छह हजार का आंकडा पार हुआ।
उन्होंने कहा, मंगलवार को प्रदेश में 16, 159 नमूनों की जांच की गयी, जो अब तक का सर्वाधिक आंकडा है। इससे पहले 15 हजार से अधिक नमूनों की जांच का आंकडा हमने पार किया था लेकिन मंगलवार को प्रदेश में छह हजार का आंकडा पार हुआ। प्रसाद ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का लगातार इस्तेमाल हो रहा है और इसके माध्यम से जिन लोगों को एलर्ट आये, ऐसे 84, 948 लोगों को स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष से फोन कर हाल चाल लिया गया और उन्हें सावधान किया गया। इनमें से 167 ने बताया कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। कुल 109 ने बताया कि वे पूर्णतया ठीक हो गये हैं जबकि 3119 ने बताया कि वे पृथकवास में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने गांव गांव घर घर घूमकर 17, 05, 783 प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों का हालचाल लिया। इनमें से 1485 लोगों में संक्रमण के कोई ना कोई लक्षण पाये गये। उनके नमूने लेकर जांच करायी जा रही है।अब तक हमारे स्टेट कंट्रोल रूम से 84948 लोगों को फोन कॉल किए जा चुके हैं। उनमें से अभी 166 लोग संक्रमित हैं और अस्पताल में हैं। 109 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 3119 क्वारंटाइन में हैं: प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, उत्तर प्रदेश https://t.co/uqDWQAZIPh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2020
इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लगातार जागरुकता फैलाने के निर्देश दिए
उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश में विभिन्न चिकित्सालय आकस्मिक एवं आवश्यक सेवाएं शुरू कर चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि सीमित तौर पर जनरल ओपीडी प्रारंभ कर दिया जाए। प्रसाद ने बताया कि इस बारे में शासनादेश मंगलवार को ही जारी कर दिया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जनरल ओपीडी सभी एहतियात के साथ तत्काल प्रारंभ हो जाएगी। अगर किसी को बुखार या अन्य कोई लक्षण हो तो उसकी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की जाएगी।
अन्य न्यूज़












