- |
- |
अशोक गहलोत ने कोरोना की स्थिति को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक, कहा- गांवों में भी अधिक से अधिक हो टेस्ट
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- नवंबर 26, 2020 15:49
- Like

उच्चस्तरीय बैठक में महामारी की रोकथाम को लेकर केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी दिशा-निर्देशों पर भी चर्चा हुई।
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को ग्रामीण इलाकों में भी अधिक से अधिक कोविड-19 जांच करने पर जोर दिया। गहलोत ने राज्य में महामारी से संबंधित स्थिति की उच्चस्तरीय बैठक में समीक्षा की और अधिकारियों से कहा कि इस संबंध में शुरू किए गए जनजागरूकता अभियान को विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में और तेज किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने गांवों में भी कोविड-19 संबंधी जांच बढ़ाने को कहा।
इसे भी पढ़ें: पटेल के निधन पर गहलोत ने कहा, करीबी दोस्त और विश्वसनीय साथी खोया
बैठक में महामारी की रोकथाम को लेकर केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी दिशा-निर्देशों पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने रात्रिकालीन कर्फ्यू सहित अन्य उपायों के अनुपालन पर अधिकारियों से जानकारी ली।
Held a meeting to review the #COVID19 situation across the state. Also discussed the new guidelines of Govt of India. Took stock of the compliance of recent restrictive measures announced by the State govt including night curfew. #Rajasthan pic.twitter.com/iingfRxpcN
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 26, 2020
अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता शशिकला कोरोना वायरस से संक्रमित, हालत स्थिर
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 22, 2021 10:20
- Like

अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता वी. के. शशिकला जेल की सजा काट रही हैं और बुखार तथा सांस लेने में तकलीफ की शिकायत होने पर उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बेंगलुरु। अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता वी. के. शशिकला की जांच में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। शशिकला जेल की सजा काट रही हैं और बुखार तथा सांस लेने में तकलीफ की शिकायत होने पर उन्हें यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें बुधवार को बोरिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अभी वह शहर के विक्टोरिया अस्पताल के कोविड-19 निर्दिष्ट केंद्र में भर्ती हैं।
इसे भी पढ़ें: जयललिता की करीबी शशिकला की हालत में सुधार, भतीजे ने बताया सेहत का हाल
अस्पताल के सूत्रों के अनुसार शशिकला की हालत स्थिर है। सूत्रों ने बताया कि उनमें कोविड-19 से संबंधित गंभीर श्वास की बीमारी के लक्षण दिख रहे थे लेकिन पिछली जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि संदेह की स्थिति में बृहस्पतिवार को पुनः जांच की गई जिसमें कोविड-19 की पुष्टि हुई है।
Sasikala was admitted to the hospital y'day with CT severity score of 16/25 & her throat swab for COVID turned to be positive, with diagnosis of COVID severe pneumonia with Type 2 Diabetes, Hypertension, Hypothyroidism. She's being treated with COVID protocol: Victoria Hospital pic.twitter.com/wOyvpoZLtI
— ANI (@ANI) January 22, 2021
मध्य प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में कमी पूरे प्रदेश से सिर्फ 301 नये मामले, 06 लोगों की मौत
- दिनेश शुक्ल
- जनवरी 22, 2021 10:09
- Like

नये मामलों में इंदौर-50, भोपाल-64, जबलपुर-18, सागर-11, छिंदवाड़ा-13 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। इनमें 06 जिले ऐसे भी हैं, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे।
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के नये मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 301 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 06 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 52 हजार 767 और मृतकों की संख्या 3776 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-50, भोपाल-64, जबलपुर-18, सागर-11, छिंदवाड़ा-13 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। इनमें 06 जिले ऐसे भी हैं, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे।
इसे भी पढ़ें: उमा भारती ने कहा सरकारी व्यवस्था ही लोगों को शराब पिलाने का प्रबंध करती है, किए 8 ट्वीट
बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 24,779 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 301 पॉजिटिव और 24,478 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 103 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 1.2 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,52,466 से बढ़कर 2,52,767 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 57,185, भोपाल-41,831, ग्वालियर 16,329, जबलपुर 16,101, खरगौन 5362, सागर 5308, उज्जैन 4896, रतलाम-4640, रीवा-4070, धार-4051, होशंगाबाद 3798, शिवपुरी-3621, विदिशा-3581, नरसिंहपुर 3494, सतना-3440, बैतूल 3514, मुरैना 3229, बालाघाट-3132, नीमच 3009, शहडोल 2972, देवास-2909, बड़वानी 2874, मंदसौर 2813, छिंदवाड़ा 2813, सीहोर-2775, दमोह-2737, झाबुआ 2484, रायसेन-2449, राजगढ़-2387, खंडवा 2315, कटनी 2231, छतरपुर-2091, अनूपपुर 2086, हरदा 2111, सीधी 1997, सिंगरौली 1902, दतिया 1888, शाजापुर 1771, सिवनी 1566, गुना-1540, भिण्ड-1496, श्योपुर 1466, टीकमगढ़ 1297, अलीराजपुर 1287, उमरिया 1295, मंडला-1216, अशोकनगर-1128, पन्ना 1113, डिंडौरी 976, बुरहानपुर 863, निवाड़ी 676 और आगरमालवा 652 मरीज शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: पत्रकारों और मीडियाकर्मियों को नि:शुल्क कोरोना टीका लगाने कमलनाथ ने की मांग
राज्य में आज कोरोना से 06 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर में दो और भोपाल, ग्वालियर, खरगौन व दमोह के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3770 से बढ़कर 3776 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 923, भोपाल 601, ग्वालियर-220, जबलपुर-250, खरगौन-103, सागर-149, उज्जैन 104, रतलाम-80, धार-58, रीवा-35, होशंगाबाद-61, शिवपुरी-30, विदिशा-71, नरसिंहपुर-30, सतना-42, मुरैना-29, बैतूल-73, बालाघाट-14, शहडोल-30, नीमच-37, देवास-27, बड़वानी-28, छिंदवाड़ा-45, सीहोर-48, दमोह-84, मंदसौर-35, झाबुआ-27, रायसेन-46, राजगढ़-64, खंडवा-63, कटनी-17, हरदा-35, छतरपुर-32, अनूपपुर-14, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-22, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-26, श्योपुर-14, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-15, उमरिया-17, मंडला-10, अशोकनगर-17, पन्ना-04, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-27, निवाड़ी-02 और आगरमालवा-10 व्यक्ति शामिल है।
इसे भी पढ़ें: कोविड-19 इलाज दरों को क्लीनिक और नर्सिग होम में प्रदर्शित करने के र्निदेश
बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 2,44,392 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 704 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 4,599 हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्शीनेशन का कार्य जारी है। टीकाकरण अभियान के तक प्रदेश में अब तक 38,663 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हो चुका है। इनमें 10,508 कर्मियों को गुरूवार को कोरोना का टीका लगाया गया।
बंगाल में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग बढ़ा सकता है सुरक्षाकर्मियों की तादाद
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 22, 2021 10:07
- Like

अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ प्रदेश में बड़े पैमाने पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती के बारे में भी सोच रही है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग 2019 के लोकसभा चुनाव की अपेक्षा 25 फीसदी अधिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती करने पर विचार कर रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ प्रदेश में बड़े पैमाने पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तैनाती के बारे में भी सोच रही है। आयोग की पूर्ण पीठ अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिये अभी राज्य के दौरे पर हैं।
इसे भी पढ़ें: मौलाना अब्बास सिद्दीकी ने बनाया नया राजनीतिक संगठन, वाम-कांग्रेस के साथ गठजोड़ की उम्मीद
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मतदान केंद्रों की संख्या में बढोतरी हुयी है। राज्य में मतदान केंद्रों की संख्या 77,247 से बढ़कर 1,01,733 हो गयी है। इस बात के संकेत हैं कि आयोग पिछले लोकसभा चुनावों की अपेक्षा 25 फीसदी अधिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती करने पर विचार कर रहा है। प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये ऐसा किया जा रहा है।

