अशोक गहलोत ने कोरोना की स्थिति को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक, कहा- गांवों में भी अधिक से अधिक हो टेस्ट

Ashok Gehlot
उच्चस्तरीय बैठक में महामारी की रोकथाम को लेकर केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी दिशा-निर्देशों पर भी चर्चा हुई।

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को ग्रामीण इलाकों में भी अधिक से अधिक कोविड-19 जांच करने पर जोर दिया। गहलोत ने राज्य में महामारी से संबंधित स्थिति की उच्चस्तरीय बैठक में समीक्षा की और अधिकारियों से कहा कि इस संबंध में शुरू किए गए जनजागरूकता अभियान को विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में और तेज किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने गांवों में भी कोविड-19 संबंधी जांच बढ़ाने को कहा। 

इसे भी पढ़ें: पटेल के निधन पर गहलोत ने कहा, करीबी दोस्त और विश्वसनीय साथी खोया 

बैठक में महामारी की रोकथाम को लेकर केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी दिशा-निर्देशों पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने रात्रिकालीन कर्फ्यू सहित अन्य उपायों के अनुपालन पर अधिकारियों से जानकारी ली।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़