भारत सरकार को अफगनिस्तान के सभी सिखो को भारत में लाकर शरण देनी चाहिए : खान

Ajmer Dargah Chief
प्रतिरूप फोटो

अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख सैयद ज़ैनुल आबेदीन अली खा ने सोमवार कहा कि सिखों को इस मुश्किल घड़ी में साथ देना चाहिए और भारत सरकार को सभी सिखों को सलामती के साथ भारत में लाकर शरण देकर अफगनिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए और इस अमानवीय और ग़ैर इस्लामी हरकत को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने रखना चाहिए।

जयपुर| अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख एवं वंशानुगत सज्जादानशीन दीवान सैयद ज़ैनुल आबेदीन अली खा ने सोमवार को कहा कि भारत सरकार को अफगनिस्तान के सभी सिखो को सलामती के साथ भारत में लाकर शरण देनी चाहिए।

खान ने एक बयान में कहा, ‘‘तालिबान राज में अफगानी सिखों का बुरा हाल हो रहा है और उन्हें कहा जा रहा है कि धर्म परिवर्तन करें या देश छोड़ें , ऐसे में उन पर दोनों में किसी एक विकल्प को चुनने का दबाव बनाया जा रहा है।’’

इसे भी पढ़ें: लोग कांग्रेस के शासन से तंग आ चुके है : अरुण सिंह

उन्होंने कहा कि सिखों को इस मुश्किल घड़ी में साथ देना चाहिए और भारत सरकार को सभी सिखों को सलामती के साथ भारत में लाकर शरण देकर अफगनिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए और इस अमानवीय और ग़ैर इस्लामी हरकत को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने रखना चाहिए।

खा ने कहा कि सिख समुदाय के लोग लंबे समय से अफगानिस्तान में रह रहे हैं, लेकिन दशकों से अफगान सरकार सिखों को पर्याप्त आवास प्रदान करने और उनके घरों को बहाल करने में विफल रही है।

इसे भी पढ़ें: गहलोत के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी : कांग्रेस नेताओं के निशाने पर आए केंद्रीय मंत्री बघेल

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़