ट्रंप की यात्रा से भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंधों में आयेगा बड़ा सुधार: राम माधव

नयी दिल्ली। भाजपा महासचिव राम माधव ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के फलस्वरूप दोनों देशों के व्यापारिक रिश्ते में बहुत सुधार आयेगा। उन्होंने कहा कि इस यात्रा की मंशा, विषयवस्तु और दृश्य दर्शाते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप भारत -अमेरिका संबंधों को बहुत ऊंचाई पर ले जाने के लिए दृढ संकल्प हैं।
"India of 21st century is very different from India of last century, we aint just an aspiring nation, we are ambitious and it is very well pronounced in our Asia-Pacific region interests": @rammadhavbjp at @USISPForum @ficci_india and @orfonline event pic.twitter.com/XJijewMRuJ
— ORF (@orfonline) February 25, 2020
फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में माधव ने कहा कि यह यात्रा अलग नजर आती है क्योंकि इससे स्पष्ट दिखता है कि विश्व का ध्यान हिंद प्रशांत क्षेत्र की ओर गया है और भारत इस क्षेत्र में एक अति महत्वपूर्ण देश बन गया है। दोनों देशों के बीच हुए समझौतों और रक्षा करारों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस यात्रा से भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों में काफी सुधार आयेगा।
उन्होंने कहा कि अहमदाबाद का ‘नमस्ते ट्रंप’कार्यक्रम दर्शाता है कि लोगों के आपसी संबंध ने भारत-अमेरिका संबंधों में हमेशा बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। भाजपा महासचिव ने कहा कि यह कार्यक्रम दोनों देशों की जनता के द्विपक्षीय संबंधों का परिचायक है और यह दर्शाता है कि भारतीय अमेरिका और उसके लोगों से कितना प्यार करते हैं।
अन्य न्यूज़