ट्रंप की यात्रा से भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंधों में आयेगा बड़ा सुधार: राम माधव

india-us-business-relations-will-improve-significantly-with-trump-s-visit-says-ram-madhav
[email protected] । Feb 26 2020 8:56AM

भाजपा महासचिव ने कहा कि दोनों देशों की जनता के द्विपक्षीय संबंधों का परिचायक है और यह दर्शाता है कि भारतीय अमेरिका और उसके लोगों से कितना प्यार करते हैं। दोनों देशों के बीच हुए समझौतों और रक्षा करारों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस यात्रा से भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों में काफी सुधार आयेगा।

नयी दिल्ली। भाजपा महासचिव राम माधव ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के फलस्वरूप दोनों देशों के व्यापारिक रिश्ते में बहुत सुधार आयेगा। उन्होंने कहा कि इस यात्रा की मंशा, विषयवस्तु और दृश्य दर्शाते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप भारत -अमेरिका संबंधों को बहुत ऊंचाई पर ले जाने के लिए दृढ संकल्प हैं।

फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में माधव ने कहा कि यह यात्रा अलग नजर आती है क्योंकि इससे स्पष्ट दिखता है कि विश्व का ध्यान हिंद प्रशांत क्षेत्र की ओर गया है और भारत इस क्षेत्र में एक अति महत्वपूर्ण देश बन गया है। दोनों देशों के बीच हुए समझौतों और रक्षा करारों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस यात्रा से भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों में काफी सुधार आयेगा।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने कश्मीर को ‘बड़ी समस्या’ बताया, कहा- इस मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश नहीं कर रहे

उन्होंने कहा कि अहमदाबाद का ‘नमस्ते ट्रंप’कार्यक्रम दर्शाता है कि लोगों के आपसी संबंध ने भारत-अमेरिका संबंधों में हमेशा बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। भाजपा महासचिव ने कहा कि यह कार्यक्रम दोनों देशों की जनता के द्विपक्षीय संबंधों का परिचायक है और यह दर्शाता है कि भारतीय अमेरिका और उसके लोगों से कितना प्यार करते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़