किसानों की मदद के लिए अव्वल दर्जे का वैज्ञानिक अनुसंधान चाहता है भारत: मोदी

यह सम्मेलन वैश्विक और प्रवासी भारतीय शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों को एक मंच प्रदान करता है। इसका उद्देश्य भारतीय मूल के दिग्गजों को एक मंच पर लाना है जो दुनिया भर के अकादमिक और शोध संस्थाओं से जुड़े हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘अपने किसानों की मदद के लिए हम अव्वल दर्जे का वैज्ञानिक अनुसंधान चाहते हैं। हमारे कृषि अनुसंधान वैज्ञानिकों ने दाल के उत्पादन को बढ़ाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है। हम बहुत कम मात्रा में दाल का निर्यात कर पाते हैं। हमारा अन्न उत्पादन रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा है।’’ प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर महत्वाकांक्षी आत्मनिर्भर भारत अभियान का भी जिक्र किया और कहा कि इसमें वैश्विक कल्याण की भावना भी निहित है। इसे साकार करने के लिए उन्होंने सभी का समर्थन मांगा।I would like to thank the scientists who offered their suggestions & ideas today. You have brilliantly covered many subjects. Most of you highlighted the importance of greater collaboration b/w Indian academic & research ecosystem with their foreign counterparts: PM Modi https://t.co/Qa343kKkQL pic.twitter.com/WUHHA5uhKq
— ANI (@ANI) October 2, 2020
इसे भी पढ़ें: नये कृषि कानून से आज महात्मा गांधी सबसे ज्यादा खुश होते: जितेंद्र सिंह
यह सम्मेलन वैश्विक और प्रवासी भारतीय शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों को एक मंच प्रदान करता है। इसका उद्देश्य भारतीय मूल के दिग्गजों को एक मंच पर लाना है जो दुनिया भर के अकादमिक और शोध संस्थाओं से जुड़े हैं। इस सम्मेलन में 55 देशों के भारतीय मूल के 3000 से अधिक वैज्ञानिक और शिक्षाविद तथा 10 हजार से अधिक प्रवासी वैज्ञानिक और शिक्षाविद शिरकत कर रहे हैं।
अन्य न्यूज़












