लोगों के पास कभी भी घृणा और हिंसा फैलाने वाली ताकतों को भटकने नहीं देंगे: सुषमा

India Will Never Allow Forces Of Hatred Near Its People, says Sushma Swaraj
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राजनयिकों के लिए आयोजित ईद की दावत में आज कहा कि भारत घृणा और हिंसा फैलाने वाली ताकतों को अपने लोगों के आसपास फटकने की इजाजत नहीं देगा।

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राजनयिकों के लिए आयोजित ईद की दावत में आज कहा कि भारत घृणा और हिंसा फैलाने वाली ताकतों को अपने लोगों के आसपास फटकने की इजाजत नहीं देगा। सुषमा ने कहा कि भारत में कोई भी धार्मिक त्यौहार, चाहे दीवाली हो या क्रिसमस या ईद-उल-फित्र, सभी लोगों को एक साथ लाते हैं।

नई दिल्ली में स्थित राजदूतों और उच्चायुक्ततों के लिए आयोजित दावत में विदेश मंत्री ने कहा कि भारत मुस्लिमों की सबसे बड़ी आबादी वाले देशों में शामिल है। ईद पर हमारा जश्न उसी तरह से विविध है जैसे हमारे क्षेत्र, भाषाएं, व्यंजन और परंपराएं हैं तथा उसी तरह से आकर्षक हैं जैसे हमारे कपड़े एवं त्यौहार हैं और उतना ही मीठा है जितनी पारंपरिक मीठी सैवंई और स्वादिष्ट व्यंजन हैं।

सुषमा ने कहा कि हम अपने विश्वासों का सचाई से पालन करते हैं। जैसा पैंगबर साहब ने कहा था: ‘जैसा प्यार तुम खुद से करते हो, वैसा अपने भाई या पड़ोसी से नहीं करते हो तो तुममें इमान नहीं है।’ उन्होंने कहा कि हम कभी घृणा और हिंसा फैलाने वाली ताकतों को अपने लोगों के आसपास भी नहीं फटकने देंगे और हमारे समाज को अस्त व्यस्त नहीं करने देंगे।

ईद की मुबारकबाद देते हुए मंत्री ने कहा कि दुनियाभर के मुस्लिम रमजान में रोजे रखते हैं और सेहरी करने के बाद ही शाम में इफ्तार से अपना रोजा खोलते हैं। यह खुद को अनुशासित करने और खुद पर नियंत्रण करने का महीना है। यह अंदरूनी ताकत का इम्तिहान है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़