Indian Air Force: पिता-पुत्री की जोड़ी ने रचा इतिहास, एक ही फॉर्मेशन में हॉक-132 विमान उड़ाए

indian air force
ANI

वायुसेना में एक ही ‘फॉर्मेशन’ में उड़ान भरकर पिता-पुत्री ने इतिहास रच दिया है। विज्ञप्ति के मुताबिक, पिता-पुत्री ने 30 मई 2022 को इतिहास रचा जब उन्होंने बीदर वायुसेना स्टेशन पर हॉक-132 विमान के एक ही फॉर्मेशन में उड़ान भरी। उसमें बताया गया है कि वायुसेना स्टेशन बीदर में फ्लाइंग अधिकारी अनन्या शर्माप्रशिक्षण से गुजर रही हैं।

बीदर (कर्नाटक)। भारतीय वायुसेना में एक पिता-पुत्री ने एक ही फॉर्मेशन में हाल में उड़ान भरकर इतिहास बनाया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि वायुसेना में ऐसा कोई पिछला उदाहरण नहीं है जिसमें एक पिता और उनकी बेटी एक मिशन के लिए एक ही फॉर्मेशन का हिस्सा थे।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षबलों की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो आतंकियो ने किया सरेंडर

एयर कमोडोर संजय शर्मा और उनकी बेटी अनन्या ने हाल में एक ही फॉर्मेशन में उड़ान भरी थी। विज्ञप्ति के मुताबिक, पिता-पुत्री ने 30 मई 2022 को इतिहास रचा जब उन्होंने बीदर वायुसेना स्टेशन पर हॉक-132 विमान के एक ही फॉर्मेशन में उड़ान भरी। उसमें बताया गया है कि वायुसेना स्टेशन बीदर में फ्लाइंग अधिकारी अनन्या शर्माप्रशिक्षण से गुजर रही हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़