लक्षद्वीप में भारतीय नौसेना 12 से 16 जनवरी तक स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगी

 Indian Navy
प्रतिरूप फोटो
ANI

भारतीय नौसेना अपने स्वास्थ्य सेवा विस्तार और नागरिक-सैन्य सहयोग कार्यक्रमों के तहत 12 से 16 जनवरी तक केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगी। यह जानकारी शनिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।

भारतीय नौसेना अपने स्वास्थ्य सेवा विस्तार और नागरिक-सैन्य सहयोग कार्यक्रमों के तहत 12 से 16 जनवरी तक केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगी। यह जानकारी शनिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई। पांच-दिवसीय इस शिविर का उद्घाटन नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Pakistan के पंजाब में IED explosion में लड़कियों के स्कूल की इमारत ढही

शिविर का उद्देश्य केंद्रशासित प्रदेश के वासियों को विशेषज्ञ परामर्श, उपचार सेवाएं और मोतियाबिंद सर्जरी सहित विभिन्न तरह की शल्य चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कराना है। यह पहल नौसेना दिवस के तहत लक्षद्वीप में मौजूदा स्वास्थ्य अवसंरचना को सहयोग और सुदृढ़ करने के लिए नौसेना के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें: Makar Sankranti Daan: राशि अनुसार करें ये दान, साल भर तिजोरी रहेगी भरी, जानें Astrology Tips

 

शिविर के उद्घाटन समारोह में नौसेना की दक्षिणी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल समीर सक्सेना, सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं की महानिदेशक सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन और नौसेना चिकित्सा सेवाओं की महानिदेशक सर्जन वाइस एडमिरल कविता सहाय सहित नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़