कोरोना से जूझ रहे इंदौर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में 5 स्टार रेटिंग

Indore city struggling with Corona
दिनेश शुक्ल । May 19 2020 2:17PM

इंदौर 5 स्टार पाने वाले टॉप-6 शहरों में शामिल हो गया है। मंगलवार दोपहर दिल्ली से जारी रिपोर्ट में मध्य प्रदेश का सिर्फ इंदौर ही इस लिस्ट में अपना स्थान बना पाया है। लॉकडाउन के बाद सबसे स्वच्छ शहरों की लिस्ट जारी होगी, इसमें इंदौर के पास चौका लगाने का अच्छा मौका है।

इंदौर। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को दिल्ली में कचरा मुक्त स्टार रेटिंग के रिजल्ट की घोषणा किया। तीन बार सफाई में नंबर वन का अवॉर्ड जीतने वाले इंदौर को इस बार 7 स्टार रेटिंग में 5 स्टार मिले हैं। इसके साथ ही इंदौर 5 स्टार पाने वाले टॉप-6 शहरों में शामिल हो गया है। मंगलवार दोपहर दिल्ली से जारी रिपोर्ट में मध्य प्रदेश का सिर्फ इंदौर ही इस लिस्ट में अपना स्थान बना पाया है। लॉकडाउन के बाद सबसे स्वच्छ शहरों की लिस्ट जारी होगी, इसमें इंदौर के पास चौका लगाने का अच्छा मौका है। पिछले तीन बार से इंदौर देश में सबसे स्वच्छ शहर का खिताब हासिल किए हुए है। इंदौर शहर इन दिनों कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। यहाँ प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण मरीज मिले है।

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ और नकुलनाथ के लापता होने के छिंदवाड़ा में लगे पोस्टर, रखा गया 21 हजार नगद ईनाम

वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल और उज्जैन को थ्री रेटिंग मिली है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने मंगलवार को नई दिल्ली में स्टार रेटिंग के परिणाम घोषित किए। कोरोना संकट से जूझ रहे शहर के लिए रेटिंग उम्मीदों के मुताबिक तो नहीं रही, क्योंकि इस बार शहर को सेवन स्टार की उम्मीद थी। लेकिन, पिछले साल की तरह की इस बार भी 5 स्टार से ही संतोष करना पड़ा। वहीं, थ्री स्टार में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के साथ ही मालवा-निमाड़ के उज्जैन, खरगोन, बुरहानपुर, ओंकारेश्वर, पीथमपुर शहर शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश के छिंदवाड़ा, कांटाफोड़, कटनी और सिंगरौली भी इस लिस्ट में हैं। उधर, वन स्टार रेटिंग में ग्वालियर, खंडवा, महेश्वर, सरदारपुर, हातोद, बंधनवार और शाहगंज ने अपना स्थान पक्का किया है।

हालांकि, इंदौर ने इस बार सेवन स्टार रेटिंग लाने के लिए काफी मेहनत की थी। पिछले साल 5 स्टार रेटिंग में केवल 3 शहर ही अपना स्थान बना पाए थे। इस बार 5 स्टार रेटिंग वाले शहरों में छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर, कर्नाटक का मैसूर, महाराष्ट्र का नवी मुंबई और गुजरात के दो शहर राजकोट और सूरत शामिल हैं। स्टार रेटिंग में मध्य प्रदेश के कुल 18 शहर शामिल हैं, जिसमें 5 स्टार में इकलौता इंदौर शामिल है। इसके अलावा थ्री स्टार में 10 और वन स्टार में 7 शहरों ने स्थान पाया है।

इसे भी पढ़ें: कुवैत से लौटे लोगों ने इंदौर और भोपाल में बढाई दहशत, मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5,236 पहुँचा

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर और भोपाल इन दिनों कोरोना हॉट स्पॉट बने हुए है। इंदौर में 2637 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है यहाँ कोरोना की वजह से 103 मौते अब तक हो चुकी है जबकि भोपाल शहर में 1038 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और 39 मौतें अभी तक हो चुकी है। लेकिन स्वच्छता सर्वेक्षण में स्वच्छ शहरों की जारी लिस्ट में इंदौर को 5 और भोपाल सहित प्रदेश के कई शहरो के थ्री और वन स्टार आने से मनोबल बढ़ा है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़