कुवैत से लौटे लोगों ने इंदौर और भोपाल में बढाई दहशत, मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5,236 पहुँचा

returning from Kuwait
दिनेश शुक्ल । May 18 2020 8:37PM

कुवैत से लौटे लोगो में शनिवार 16 मई 2020 को 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, तो रविवार 17 मई को 6 और लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद यह संख्या 24 पर पहुंच गई है। कोविड-19 से संक्रमित इन सभी 24 मरीजों को भोपाल स्थित चिरायु मेडिल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सोमवार को फिर बढ़ गई। प्रदेश में सोमवार को 259 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई। जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5236 हो गई। जहाँ सबसे अधिक 2565 मरीज इंदौर में मिले तो वही भोपाल में यह संख्या बढकर 1030 हो गई है। सोमवार 18 मई 2020 को इंदौर में 95 तो भोपाल में 38 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। वही कुवैत से भारत लौटे 240 भारतीयों में से 18 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से इंदौर एयरपोर्ट स्टाफ में दहशत का माहौल बना हुआ है। 13 मई 2020 की रात कुवैत से दो विमानों द्वारा 240 भारतीयों को इंदौर लाया गया था। जहां से इन्हें बस से भोपाल भेजा गया था।

 

इसे भी पढ़ें: इंदौर में 88 वर्षीय महिला ने कोरोना के खिलाफ जीती जंग, जिले में मरीजों की तादाद 2,500 के पार

भोपाल में सेना के 3 ईएमई सेंटर में इन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया और सभी के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे। जांच के बाद इनमें से 18 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इनमें से 17 को चिंहित कोविड हॉस्पिटल चिरायु में एवं एक को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि 10 अन्य कुवैत से लौटे प्रवासी भारतीयों में कोरोना के जैसे लक्षण मिलने पर निगरानी के लिए हमीदिया अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है। कुवैत से लौटे लोगो में शनिवार 16 मई 2020 को 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, तो  रविवार 17 मई  को 6 और लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद यह संख्या 24 पर पहुंच गई है। कोविड-19 से संक्रमित इन सभी 24 मरीजों को भोपाल स्थित चिरायु मेडिल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। साथ ही इनके साथ क्वारेंटीन हुए लोगों को भोपाल के बैरागड़ में सेना की निगरानी में रखा गया है। कुवैत से लौटे सभी भारतीयों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। साथ ही एयरपोर्ट पर उन CISF जवानों को भी होम क्वारेंटीन किया गया है जो कुवैत से इंदौर लौटे लोगों के पासपोर्ट को हैंडल कर रहे थे। 

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 160 हुई, संक्रमण के मामले 10,000 के पार

जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से एयरपोर्ट के कर्मचारियों, सीआईएसएफ के अधिकारियों और जवानों, कस्टम तथा इमिग्रेशन विभाग के स्टाफ में दहशत का माहौल है। एयरपोर्ट को सैनेटाइज कराया गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर के अनुसार एयरपोर्ट का स्टाफ कुवैत से आए पैसेंजर से दूर था लेकन सीआईएसएफ के एक अधिकारी पास से उनकी जांच कर रहे थे इसलिए उनकों आइसोलेट किया गया है। मध्यप्रदेश में सोमवार 18 मई 2020 को कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में 45 जिले आ चुके है। सोमवार को 259 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 5,236 तक पहुंच गया है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 04 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 252 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलटेन में यह जानकारी दी गई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़