Jammu and Kashmir के कुपवाड़ा जिले में घुसपैठ की नाकाम कोशिश, एक घुसपैठिए की मौत

Infiltration
प्रतिरूप फोटो
ANI

सतर्क सैनिकों ने सुबह करनाह क्षेत्र के जब्दी में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी। इसके बाद उन्होंने घुसपैठिए को ललकारा और फिर मुठभेड़ होने लगी जिस दौरान एक घुसपैठिए की मौत हो गई

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर शुक्रवार को घुसपैठ की नाकाम कोशिश के दौरान सुरक्षा बलों ने एक घुसपैठिए को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सतर्क सैनिकों ने सुबह करनाह क्षेत्र के जब्दी में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी।

इसे भी पढ़ें: MCD Headquarter परिसर में लगाई जाएगी भगत सिंह की प्रतिमा, दिल्ली की महापौर का बड़ा फैसला

इसके बाद उन्होंने घुसपैठिए को ललकारा और फिर मुठभेड़ होने लगी जिस दौरान एक घुसपैठिए की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से एक ए.के. राइफल और गोला-बारूद बरामद हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़