CM का स्वास्थ्य चुनाव प्रचार से नहीं रोक रहा? ईडी ने केजरीवाल की जमानत का किया विरोध

CM
Creative Common
अभिनय आकाश । May 30 2024 3:27PM

दिल्ली की एक अदालत ने मामले में केजरीवाल की जमानत याचिका 1 जून तक के लिए टाल दी। राउज एवेन्यू कोर्ट में आज की सुनवाई के दौरान अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल इस समय पंजाब में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उनका ये आचरण उन्हें किसी भी जमानत का हकदार नहीं बनाता है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अब खत्म हो चुकी शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि उनका स्वास्थ्य आप प्रमुख को लोकसभा चुनाव के लिए "तूफानी" प्रचार करने से नहीं रोक सकता है। केजरीवाल ने शराब नीति मामले में अंतरिम और नियमित जमानत दोनों की मांग करते हुए जमानत याचिका दायर की थी, जिसमें उन्हें 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था। दिल्ली की एक अदालत ने मामले में केजरीवाल की जमानत याचिका 1 जून तक के लिए टाल दी। राउज एवेन्यू कोर्ट में आज की सुनवाई के दौरान अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल इस समय पंजाब में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उनका ये आचरण उन्हें किसी भी जमानत का हकदार नहीं बनाता है।

इसे भी पढ़ें: Sangrur में विपक्षियों को कड़ी टक्कर दे रही BJP, समर्थकों ने जताया जीत का भरोसा

एसवी राजू ने कोर्ट में कहा कि वह पंजाब में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उनका स्वास्थ्य उनके चुनाव प्रचार में बाधा नहीं बना। जोरदार प्रचार किया गया है। अंतिम समय में जमानत दायर की जा रही है और उनका आचरण उन्हें किसी भी तरह की जमानत का हकदार नहीं बनाता है।

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे CM केजरीवाल, दाखिल की जमानत याचिका

 दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में नियमित जमानत के अनुरोध वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने ईडी को शनिवार तक केजरीवाल की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। न्यायाधीश ने केजरीवाल की एक अन्य याचिका पर भी ईडी से जवाब मांगा है, जिसमें उन्होंने नियमित जमानत याचिका स्वीकार नहीं किए जाने की स्थिति में चिकित्सा आधार पर एक सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत का अनुरोध किया है। केजरीवाल फिलहाल इस मामले में एक जून तक के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा दी गई अंतरिम जमानत पर हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़