J&K: गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं होने पर कार्रवाई होगी

[email protected] । Jan 13 2017 10:35AM

जम्मू कश्मीर सरकार ने कर्मचारियों और अधिकारियों को चेतावनी दी है कि राज्य की शीतकालीन राजधानी जम्मू में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जम्मू। जम्मू कश्मीर सरकार ने सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के कर्मचारियों और अधिकारियों को चेतावनी दी है कि राज्य की शीतकालीन राजधानी जम्मू में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जम्मू कश्मीर सरकार के अतिरिक्त सचिव सुभाष छिब्बर ने यहां एक सर्कुलर में कहा, ‘‘अब राज्य सरकार और जम्मू में सभी पीएसयू में तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से जम्मू के एमए स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह 2017 में अपने सरकारी कामकाज के तहत शामिल होने के लिए कहा गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘समारोह में शामिल नहीं होने पर इसे सेवा में लापरवाही और सरकारी निर्देशों की अवज्ञा माना जाएगा। समारोह में शामिल नहीं होने वालों के खिलाफ नियमों के तहत स्वीकार्य अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।’’ गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है जहां राज्यपाल एनएन वोहरा सलामी लेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़