Parliament में हंगामे पर बोले जयराम रमेश, अडानी मामले में विपक्ष एकजुट, अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे

Jairam Ramesh
ANI
अंकित सिंह । Mar 13 2023 5:58PM

जयराम रमेश ने साफ तौर पर कहा है कि सत्ता पक्ष चाहती है कि संसद नहीं चले। अपने बयान में उन्होंने कहा कि यह एक रणनीति थी (केंद्र सरकार) की पहले दिन हम (विपक्ष) आए और दोनों सदनों को चलने नहीं दें।

बजट सत्र के दूसरे चरण की आज शुरुआत हुई। लेकिन आज संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। राहुल गांधी के बयान को लेकर सत्ता पक्ष में जबरदस्त तरीके से हंगामा मचाया। वहीं, विपक्ष सरकार को अदानी मामले पर घेरने की कोशिश करता रहा। इन सबके बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश का एक बयान सामने आया है। जयराम रमेश ने साफ तौर पर कहा है कि सत्ता पक्ष चाहती है कि संसद नहीं चले। अपने बयान में उन्होंने कहा कि यह एक रणनीति थी (केंद्र सरकार) की पहले दिन हम (विपक्ष) आए और दोनों सदनों को चलने नहीं दें। 

इसे भी पढ़ें: Women Reservation Bill: पहली बार कब आया, किसने विरोध जताया, अब तक पास क्यों नहीं हो पाया, फिर से मुद्दा कैसे गर्माया, विधेयक की पूरी कहानी

कांग्रेस सांसद ने साफ तौर पर कहा कि शोर सत्ता पक्ष मचा रहा है क्योंकि वह नहीं चाहती कि अडानी मामले पर JPC की जांच हो। इस मुद्दे पर विपक्ष एकजुट है। हम अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि सदन को जानबूझकर स्थगित कराया गया है। मोदी सरकार डरी हुई है क्योंकि विपक्ष एकजुट होकर अडानी महाघोटाले में JPC की मांग कर रहा है। मोदी सरकार नहीं चाहती कि अडानी महाघोटाले पर चर्चा हो, इसलिए रणनीति के तहत सदन स्थगित कराया गया है।

कांग्रेस ने राहुल गांधी द्वारा ब्रिटेन में दिए गए एक बयान को लेकर सत्तापक्ष के प्रहार पर पलटवार करते हुए सोमवार को कहा कि जो लोग भारतीय लोकतंत्र को कुचल रहे हैं वह इसे बचाने की बात कर रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारतीय जनता पार्टी और सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ की कहावत इन पर फिट बैठती है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ‘तानाशाह’ की तरह सरकार चला रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने भारतीय संसद पर क्यों लगाये गंभीर आरोप? क्या सिर्फ विपक्ष के लोगों के खिलाफ हो रही है भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई?

विदेश में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को लेकर आज संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा हुआ। भाजपा राहुल गांधी से लगातार माफी की मांग करती रही। आपको बताने के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हुआ था। जैसे ही दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई, वैसे ही राहुल गांधी के बयान को लेकर हंगामा देखने को मिला। जिसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था। रक्षा मंत्री एवं सदन के उपनेता राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘ राहुल गांधी, जो इस सदन के सदस्य हैं, ने लंदन में जाकर भारत को बदनाम करने की कोशिश की है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़