जयशंकर ने जर्मनी की विदेश मंत्री से यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की

S Jaishankar
प्रतिरूप फोटो
गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में महत्वपूर्ण मतदान से पहले इस पूर्वी यूरोपीय देश के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने शुक्रवार को विदेश मंत्री जयशंकर से फोन पर बात की थी और यूक्रेन की मौजूदा स्थिति को लेकर अपना आकलन साझा किया।

नयी दिल्ली| विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को अपनी जर्मन समकक्ष एनालिना बेयरबॉक के साथ बातचीत की जिसमें उन्होंने यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ जर्मनी की विदेश मंत्री एनालिना बेयरबॉक के साथ यूक्रेन की स्थिति पर टेलीफोन पर आज चर्चा हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अपना-अपना दृष्टिकोण साझा किया और सम्पर्क में रहने पर सहमति व्यक्त की।’’

गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में महत्वपूर्ण मतदान से पहले इस पूर्वी यूरोपीय देश के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने शुक्रवार को विदेश मंत्री जयशंकर से फोन पर बात की थी और यूक्रेन की मौजूदा स्थिति को लेकर अपना आकलन साझा किया।

विदेश मंत्री जयशंकर ने बृहस्पतिवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से अलग-अलग बातचीत की थी और इस बात पर जोर दिया कि यूक्रेन संकट के समाधान के लिये बातचीत और कूटनीति सबसे अच्छा रास्ता है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़