सरकार की नीति का उद्देश्य कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल करना: जेटली

Jaitley says Govt''s policy aimed at bringing normalcy in Kashmir
कश्मीर घाटी में पहली बार पथराव करने वालों के खिलाफ मामलों को वापस लेने के केंद्र के प्रस्ताव के संबंध में एक सवाल के जवाब में जेटली ने कहा कि सरकार का उद्देश्य शांति सुनिश्चित करना है और यह इस आधार पर काम करेगी कि सामान्य स्थिति लौटाने के लिए क्या कदम जरूरी हैं।

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार की नीति का उद्देश्य जम्मू कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल करना है। कश्मीर घाटी में पहली बार पथराव करने वालों के खिलाफ मामलों को वापस लेने के केंद्र के प्रस्ताव के संबंध में एक सवाल के जवाब में जेटली ने कहा कि सरकार का उद्देश्य शांति सुनिश्चित करना है और यह इस आधार पर काम करेगी कि सामान्य स्थिति लौटाने के लिए क्या कदम जरूरी हैं।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक समय ऐसे हालात थे कि सविनय अवज्ञा अपने चरम पर था। हजारों पथराव करने वाले बाहर निकलते थे। आतंकवादी अपने हिसाब से उनमें से चुन भी रहे थे। हुर्रियत कांफ्रेंस जब चाहे आवाज लगाती थी और सबकुछ रुक जाता था।’’ जेटली ने कहा कि आज हालात बदल गये हैं। सुरक्षा बल मजबूत स्थिति में हैं। पथराव करने वालों के लिए जमा होना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हुर्रियत नेतृत्व का पर्दाफाश हो गया है।’’

सरकार अपनी नयी पहलों के माध्यम से उन सभी लोगों के साथ बातचीत करना चाहती है जो सामान्य स्थिति लौटाने के लिए बात करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘क्या प्रयास किये जाने हैं, उनके बारे में फैसला हमारे विशेष प्रतिनिधि और राज्य सरकार करेंगे।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़