जयललिता पर हो रहा है इलाज का असर: वेंकैया नायडू

[email protected] । Oct 10 2016 10:50AM

केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने रविवार को अपोलो अस्पताल का दौरा किया और कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता पर इलाज का असर हो रहा है।

चेन्नई। केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने रविवार को अपोलो अस्पताल का दौरा किया और कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता पर इलाज का असर हो रहा है। वहीं दिन में पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी सहित कई अन्य नेता जयललिता को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे जबकि जयललिता के जल्द स्वस्थ होने के लिए पूरे राज्य में प्रार्थनाएं की गईं। नायडू ने अस्पताल का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘चिकित्सकों ने चल रहे इलाज के बारे में मुझे विस्तृत जानकारी दी। चिकित्सकों ने मुझे बताया कि जयललिता पर इलाज का असर हो रहा है। मुझे विश्वास है कि वह सामान्य हो जाएंगी और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है।’’

जयललिता के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाये जाने की पृष्ठभूमि में नायडू ने कहा कि कोई अटकलबाजी और अफवाह नहीं उड़ायी जानी चाहिए क्योंकि अस्पताल उनकी स्थिति के बारे में नियमित तौर पर जानकारी मुहैया करा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘यह उचित नहीं है...विशेष तौर पर तब जब किसी व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।’’

पीएमके नेता एवं लोकसभा सांसद अंबुमणि रामदास ने कहा, ‘‘हमें बताया गया कि उनकी स्थिति में सुधार है। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हम कामना करते हैं कि वह अपना काम जल्द फिर से शुरू करें।’’ नारायणसामी ने कहा, ‘‘मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएं और अपने काम पर लौट आयें। मुझे पूरा विश्वास है कि वह जल्द स्वस्थ हो जाएंगी।’’

तमिल मनीला कांग्रेस प्रमुख जीके वासन ने भी अस्पताल का दौरा किया जहां जयललिता का गत 22 सितम्बर से इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें विशेष चिकित्सकीय देखभाल मुहैया करायी जा रही है। भाकपा नेता एवं राज्यसभा सांसद डी राजा ने कहा कि उन्होंने चिकित्सकों एवं अस्पताल में मौजूद अन्नाद्रमुक नेताओं से बात की और जयललिता के जल्द स्वास्थ होने की कामना की। इस बीच जयललिता के जल्द स्वस्थ होने के लिए राज्य भर में स्थित उपासना स्थलों में प्रार्थनाएं की जा रही हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़