Bihar Assembly Election 2025 । NDA का 'महाबंटवारा' फाइनल, JDU-BJP दोनों 101 सीटों पर लड़ेंगे, चिराग को मिली इतनी सीटें

JDU and BJP
प्रतिरूप फोटो
ANI
एकता । Oct 12 2025 6:55PM

2025 बिहार विधानसभा चुनावों हेतु NDA में सीटों का बंटवारा स्पष्ट हो चुका है, जिसमें JDU और BJP दोनों 101-101 सीटों पर सहमति बनी है। यह आवंटन JDU के लिए पिछली संख्या से 14 सीटों की कमी को दर्शाता है, जो गठबंधन में नए सहयोगियों, विशेषकर LJP-RV, के प्रभाव से बदलती शक्ति गतिशीलता को उजागर करता है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है, जिसकी पुष्टि जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर की।

243 सीटों के इस बंटवारे के अनुसार, जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (LJP-RV) को 29 सीटें मिली हैं, और गठबंधन के अन्य दो सहयोगी दल, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) तथा हिंदुस्तानी आवाम पार्टी (सेक्युलर) (HAM-S) को 6-6 सीटें दी गई हैं।

इसे भी पढ़ें: विदेश में Rahul Gandhi के 'फ्री थिंकिंग' बयान से BJP खफा

जेडीयू के लिए बड़ा समझौता

सीटों का यह बंटवारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू के लिए एक बड़ा समझौता है। 2020 के पिछले विधानसभा चुनाव में, जेडीयू ने 115 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इस बार, पार्टी 14 सीटों का सीधा नुकसान झेलकर 101 सीटों पर सिमट गई है, जबकि भाजपा भी अपनी पिछली 110 सीटों की संख्या से कम पर आ गई है। गठबंधन में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के शामिल होने से सीटों के गणित पर काफी असर पड़ा है।

गठबंधन की प्रतिक्रिया

जेडीयू नेता संजय कुमार झा ने इस बंटवारे का स्वागत करते हुए कहा, 'एनडीए के सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता इसका खुशी से स्वागत करते हैं और नीतीश कुमार को भारी बहुमत से फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए एकजुट हैं।'

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री स्टालिन के आवास पर 'बम' धमकी देने वाला अयप्पन गिरफ्तार, आदतन अपराधी निकला

चुनावी कार्यक्रम

बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

विपक्ष की स्थिति

वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस तथा कुछ अन्य विपक्षी दलों के महागठबंधन या इंडिया ब्लॉक ने अभी तक अपने साझा सीट-बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा नहीं की है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़