झारखंड: देवघर के विधायक गुर्दे और यकृत में संक्रमण की वजह से दिल्ली के अस्पताल में भर्ती

hospital
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

राजद की देवघर जिला इकाई के प्रवक्ता प्रमोद यादव ने कहा कि वह विधायक के लगातार संपर्क में हैं। यादव ने कहा, “विधायक की हालत स्थिर है और हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही देवघर लौट आएंगे।

झारखंड के देवघर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक सुरेश पासवान (60) को गुर्दे और यकृत में संक्रमण का पता चलने के बाद शुक्रवार दोपहर दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।

विधायक के करीबी सहयोगी और उनके साथ मौजूद राजद नेता सुमन कुमार देव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ पासवान पूरी मेडिकल जांच के लिए दिल्ली गए हैं।

उन्होंने कहा, “मेडिकल रिकॉर्ड देखने के बाद चिकित्सकों ने बताया कि गुर्दे व यकृत में हल्का संक्रमण है और उनका रक्तचाप व मधुमेह का स्तर भी थोड़ा बढ़ा हुआ है। वरिष्ठ चिकित्सकों की सलाह पर हमने विधायक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।”

देव ने कहा कि अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें (पासवान को) आश्वस्त किया है कि चिंता की कोई बात नहीं है और विधायक को जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी। राजद की देवघर जिला इकाई के प्रवक्ता प्रमोद यादव ने कहा कि वह विधायक के लगातार संपर्क में हैं। यादव ने कहा, “विधायक की हालत स्थिर है और हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही देवघर लौट आएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़