Jammu-Kashmir के Doda इलाके में कई घरों में दरारें आने से स्थानीय लोगों के बीच दहशत, जोशीमठ जैसे बने हालात

dodo houses cracks
ANI

डोडा के ठठरी गांव के लोग चाहते हैं कि उनकी सुरक्षा को ना सिर्फ सुनिश्चित किया जाये बल्कि उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाये। लोग समस्या का जल्द से जल्द कोई हल चाहते हैं। इस बीच, ठंड और बर्फबारी के मौसम में घरों के असुरक्षित हो जाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं।

उत्तराखंड के जोशीमठ के बाद अब जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके के ठठरी गांव में जमीन धंसने का मामला सामने आया है जिससे नई मुसीबत खड़ी हो गयी है। बताया जा रहा है कि जमीन धंसने के कारण कई घरों में दरारें आ गयी हैं जिससे लोगों की चिंता बढ़ गयी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस खतरे के बारे में समय पर स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी। स्थानीय लोग प्रशासन से राहत की माँग कर रहे हैं। इस बीच, बताया जा रहा है कि कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है लेकिन लोग अपने घर और भविष्य की सुरक्षा को लेकर आशंकित नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Kashmir में भी दौड़ने लगा बाबा का बुलडोजर, अब तक 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की सरकारी जमीन छुड़ाई गई

स्थानीय लोग चाहते हैं कि उनकी सुरक्षा को ना सिर्फ सुनिश्चित किया जाये बल्कि उनके लिए स्थायी वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाये। लोग समस्या का जल्द से जल्द कोई हल चाहते हैं। इस बीच, ठंड और बर्फबारी के मौसम में घरों के असुरक्षित हो जाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। बताया जा रहा है कि स्थानीय प्रशासन ने इस क्षेत्र को रेड जोन घोषित कर दिया है और उस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित भी की गयी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़