मुंबईकरों का सफर और सुहाना...कोस्टल रोड से 1 घंटे की दूरी 25 मिनट में होगी, CM शिंदे बोले- हमने समय से पहले ये कर दिखाया

Mumbaikars
ANI
अभिनय आकाश । Sep 12 2024 4:00PM

सीएम शिंदे ने कहा कि जब हमने पिछली बार ये स्पैन खोला था, तो हमने कहा था कि 15 सितंबर को हम इसे खोलेंगे। आज 13 तारीख़ है, हमने समय से पहले ये कर दिखाया, ये हमारी प्रतिबद्धता है... अगले 2 साल में पूरी मुंबई में पूरी तरह से कंक्रीट की सड़कें होंगी, एक भी गड्ढा नहीं होगा और मुंबई पूरी तरह से गड्ढा-मुक्त होगी और इसका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।

कोस्टल रोड को बांद्रा-वर्ली सी लिंक से जोड़ने वाले आर्च ब्रिज के उद्घाटन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि पहले मरीन ड्राइव से बांद्रा जाने में 45 मिनट से 1 घंटे का समय लगता था, लेकिन अब इस योजना के कारण ये सिर्फ़ 10 मिनट का सफ़र होगा। यह लोगों के लिए बहुत ही आरामदायक और सुकून देने वाला प्रोजेक्ट है, मुंबई के लोगों के लिए बहुत ही महत्वाकांक्षी और गेम चेंजर प्रोजेक्ट है। इस रूट पर गाड़ियाँ बम्पर-टू-बम्पर चलती थीं, लेकिन आज हम तेज़ सफ़र करेंगे, लोगों का समय बचेगा, लोगों का ईंधन बचेगा, प्रदूषण कम होगा और ये सिग्नल-फ्री है। 

इसे भी पढ़ें: जानिए आखिर क्यों महाराष्ट्र अलग- थलग पड़े Uddhav Thackeray? CM बनने के चक्कर में पलटा 'गेम', अब दोष BJP पर डाला

सीएम शिंदे ने कहा कि जब हमने पिछली बार ये स्पैन खोला था, तो हमने कहा था कि 15 सितंबर को हम इसे खोलेंगे। आज 13 तारीख़ है, हमने समय से पहले ये कर दिखाया, ये हमारी प्रतिबद्धता है... अगले 2 साल में पूरी मुंबई में पूरी तरह से कंक्रीट की सड़कें होंगी, एक भी गड्ढा नहीं होगा और मुंबई पूरी तरह से गड्ढा-मुक्त होगी और इसका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। कोस्टल रोड को बांद्रा-वर्ली सी लिंक से जोड़ने वाले आर्च ब्रिज के उद्घाटन पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि यह प्रोजेक्ट 25 साल से बंद था। देश और राज्य में लगातार कांग्रेस और शरद पवार की सरकारें थीं। दिल्ली जाओ, लेकिन अनुमति नहीं मिली. राज्य में महायुति सरकार आई, मैंने डेढ़ साल तक दिल्ली में 5 बैठकें कीं और उसके बाद हमें सारी अनुमति मिल गई। 

इसे भी पढ़ें: Nagpur Audi Car Accident: बेकाबू ऑडी ने कई गाड़ियों में मारी टक्कर, पुलिस का दावा- लग्जरी गाड़ी में सवार था महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख का बेटा, दो लोगों ने किया हुआ था नशा

मुंबई में ‘कोस्टल रोड’ पर उत्तर की ओर जाने वाले वाहन शुक्रवार से बांद्रा-वर्ली ‘सी लिंक’ में सीधे प्रवेश कर सकेंगे। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने यह जानकारी दी। कोस्टल रोड की अनुमानित लागत करीब 14 हजार करोड़ रुपये है, यह मोटरमार्ग बांद्रा-वर्ली ‘सी लिंक’ के साथ सीधा संपर्क प्रदान करेगी, जिससे दक्षिण मुंबई और उपनगरों के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा और यातायात सुगम होगा। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि ‘कोस्टल रोड’ के माध्यम से दक्षिण मुंबई से बांद्रा की ओर जाने वाले वाहन सुबह सात बजे से रात 11 बजे के बीच सीधे ‘सी लिंक’ में प्रवेश कर सकते हैं, जबकि दक्षिण की ओर जाने वाले वाहनों को ‘कोस्टल रोड’ के दोनों छोर को ‘सी लिंक’ से जुड़ने तक मौजूदा मार्ग से ही जाना होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़