JVVNL के कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता पचास हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ब्यूरो के अनुसार कनिष्ठ अभियंता अभिषेक और सहायक अभियंता मोहित कटियार को परिवादी से पचार हजार रुपए घूस लेते पकड़ा गया।
राजस्थान में भरतपुर के उच्चैन में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल) के कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ब्यूरो के अनुसार कनिष्ठ अभियंता अभिषेक और सहायक अभियंता मोहित कटियार को परिवादी से पचार हजार रुपए घूस लेते पकड़ा गया।
ब्यूरो के बयान के अनुसार शिकायत मिली थी कि प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत सौर संयंत्र का मीटर जारी करने और सब्सिडी मंजूर करने की एवज में कनिष्ठ अभियंता अभिषेक एवं सहायक अभियंता मोहित कटियार परिवादी से 90,000 रूपये रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत की पुष्टि के बाद टीम ने दोनों आरोपियों को पचास हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
अन्य न्यूज़












