Kanshiram Awas Yojana:मकानों के अवैध आवंटन के आरोप में अधिशासी अधिकारी गिरफ्तार

Kanshiram Awas Yojana
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

रसड़ा के पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने मंगलवार को बताया कि रसड़ा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद को चंदौली पुलिस ने सोमवार को रसड़ा से गिरफ्तार किया।

बलिया। बलिया जिले के रसड़ा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को कांशीराम आवास योजना के तहत मकानों के आवंटन में धांधली के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रसड़ा के पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने मंगलवार को बताया कि रसड़ा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद को चंदौली पुलिस ने सोमवार को रसड़ा से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि राजेंद्र प्रसाद पर वर्ष 2011-12 में चंदौली नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी के पद पर रहते हुए कांशीराम आवास योजना के तहत मकानों के आवंटन में धांधली करने और उन लोगों को आवास आवंटित करने का आरोप है, जो लोग उसे पाने के पात्र नहीं थे।

इसे भी पढ़ें: बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू, पीएम मोदी समेत दोनों सदनों से भाजपा सांसद उपस्थित

वैस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कांशीराम आवास योजना के तहत मकानों के अवैध आवंटन के आरोप में एक स्थानीय अदालत के आदेश पर वर्ष 2011 में चंदौली कोतवाली में प्रसाद के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। जिला प्रशासन ने मामले की जांच के बाद 24 जनवरी 2011 को 40 मकानों के आवंटन को अवैध करार देते हुए, उनके आवंटन रद्द कर दिए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़