कपिल सिब्बल का जेटली पर पलटवार, बोले- मोदी खुद एक अराजकता हैं

kapil-sibal-reverses-jaitley-modi-is-anarchy
[email protected] । Mar 12 2019 11:04AM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि 2019 के चुनाव को लेकर एक मंत्री ने कहा कि यह मोदी बनाम अराजकता होगा। वह भूल गए कि मोदी खुद एक अराजकता हैं। वह सर्वाधिक विभाजनकारी व्यक्ति हैं।

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा लोकसभा चुनाव को  मोदी बनाम अराजकता  कहे जाने पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि जेटली को नहीं भूलना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अराजकता हैं। सिब्बल ने ट्वीट कर कहा कि 2019 के चुनाव को लेकर एक मंत्री ने कहा कि यह मोदी बनाम अराजकता होगा। वह भूल गए कि मोदी खुद एक अराजकता हैं। वह सर्वाधिक विभाजनकारी व्यक्ति हैं। 

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में लोगों के समक्ष मोदी या अराजकता में चुनने का विकल्प: जेटली

इससे पहले जेटली ने सोमवार को एक ब्लॉग में कहा कि ‘महागठबंधन’ प्रतिद्वन्द्वी दलों का आत्मघाती गठजोड़ है और लोकसभा चुनाव में लोगों को ‘मोदी या अराजकता’ में से चयन करना है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़