Karnataka: गन्ना किसानों से राहुल गांधी ने की बात, मोदी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, GST को लेकर कही यह बात

Rahul Gandhi at Ramdurg
ANI
अंकित सिंह । Apr 24 2023 3:16PM

राहुल गांधी ने किसानों के साथ अपनी बातचीत में साफ तौर पर कहा कि आजकल 2-3 अरबपतियों पर ही फोकस है, लेकिन किसानों, मजदूरों और छोटे वेंडरों पर होना चाहिए।

कर्नाटक में कांग्रेस अपना पूरा दम लगा रही है। कांग्रेस के प्रचार अभियान की कमान खुद राहुल गांधी ने संभाल रखी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बेलगावी जिले के रामदुर्ग में गन्ना किसानों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने किसानों के साथ अपनी बातचीत में साफ तौर पर कहा कि आजकल 2-3 अरबपतियों पर ही फोकस है, लेकिन किसानों, मजदूरों और छोटे वेंडरों पर होना चाहिए। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि अरबपतियों को बैंक से लोन आसानी से मिल जाता है और अगर कुछ हो जाता है तो आसानी से माफ हो जाता है लेकिन किसानों का कर्ज कभी माफ नहीं होता।

इसे भी पढ़ें: Karnataka में जीती भाजपा तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री? जानें CM बसवराज बोम्मई का जवाब

राहुल ने कहा कि GST देश के अमीर लोगों की मदद करने के लिए लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इतनी जटिल कर संरचना है कि आधे लोगों को समझ नहीं आता कि वे कब और कैसे भरें। कांग्रेस नेता ने कहा कि बड़े उद्योगों पर अकाउंटेंट होतें लेकिन छोटे व्यापारियों के पास नहीं होते जिसकी वजह से वे कर भर नहीं पाते और वे बंद हो जाते हैं। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार दिल्ली में आती है तो हम GST बदलेंगे। एक टैक्स होगा और कम-से-कम होगा। GST में जो 5 स्लैब हैं उसको हम बदलेंगे। बाद में वह गडग में ‘युवा संवाद’ में हिस्सा लेंगे। गांधी इसके बाद शाम को हावेरी जिले के हंगल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Amit Shah का ऐलान, अगर तेलंगाना में बनी भाजपा सरकार, तो समाप्त कर दिया जाएगा मुस्लिमों को दिया गया आरक्षण

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जैसे ही कांग्रेस सरकार कर्नाटक में गठित है, हम पहली कैबिनेट बैठक में निम्नलिखित निर्णय लेंगे। 1. गृह ज्योति- हर घर को प्रति माह 200 यूनिट मुफ्त बिजली। 2. गृह लक्ष्मी योजना- घर की प्रत्येक महिला मुखिया को 2000/माह। 3. युवा निधि- बेरोजगार स्नातकों के लिए ₹3,000/माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों के लिए 1500/माह। 4. अन्ना भाग्य- बीपीएल परिवारों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 10 किलो चावल मुफ्त। उन्होंने कहा कि मैं कर्नाटक के लोगों से कांग्रेस को जीत का बड़ा अंतर देने की अपील करता हूं, क्योंकि भाजपा में विधायकों की चोरी का चलन है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़