DMK अध्यक्ष के तौर पर चार साल पूरे होने पर बोले स्टालिन, करुणानिधि के दिखाए रास्ते पर चलकर मिली है सफलता

MK Stalin
ANI Image

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने कहा कि उनका हर कदम दिवंगत नेता करुणानिधि के विचारों और उनके दिखाए रास्ते पर आधारित है। उन्होंने कहा कि इसलिए मैं लगातार जीत रहा हूं। शुभकामनाएं दें कि मैं और जीत हासिल करूं।

चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कष़गम (द्रमुक) अध्यक्ष के रूप में चार साल पूरे होने पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने रविवार को कहा कि वह पार्टी के दिवंगत नेता व अपने पिता एम. करुणानिधि के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं और चुनावों में पार्टी को मिल रही जीत उसी का नतीजा है। अपने ट्विटर हैंडल पर स्टालिन ने कहा कि द्रमुक अध्यक्ष के रूप में उन्होंने अपने चार साल पूरे कर लिये हैं और वह पांचवें साल में प्रवेश कर रहे हैं। स्टालिन को 28 अगस्त, 2018 को निर्विरोध द्रमुक अध्यक्ष चुना गया था।

इसे भी पढ़ें: पलानीस्वामी को लगा बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने आम परिषद के 11 जुलाई के फैसले को किया अमान्य 

स्टालिन ने कहा कि उनका हर कदम दिवंगत नेता करुणानिधि के विचारों और उनके दिखाए रास्ते पर आधारित है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं लगातार जीत रहा हूं। शुभकामनाएं दें कि मैं और जीत हासिल करूं।’’ स्टालिन के नेतृत्व में द्रमुक ने 2019 का लोकसभा चुनाव जीता और उसके बाद विधानसभा चुनाव और राज्य में हुए ग्रामीण और नगर निकाय चुनावों में भी उसे जीत मिली है। गौरतलब है कि अगस्त, 2018 से पहले करुणानिधि द्रमुक अध्यक्ष थे और इस पद पर वह करीब पांच दशक (1969 से 2018 तक) रहे। द्रमुक कार्यकर्ता, पार्टी का समर्थन करने वाले और उन्हें पसंद करने वाले सम्मान स्वरूप करुणानिधि को ‘क्लैगनार’ बुलाते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़