दिल्ली में केजरीवाल के विधायक कोरोना पॉजिटिव, भाई भी चपेट में आया

रवि ने बताया कि उनका भाई भी कोरोना वायरस से संक्रमित है। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया, ‘‘ मैं अभी घर में ही पृथक-वास में हूं। मुझमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है लेकिन जांच में कोरोना वायरस का संक्रमण होने की पुष्टि हुई है।
नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में करोलबाग सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक विशेष रवि ने शुक्रवार को कहा कि उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। रवि ने बताया कि उनका भाई भी कोरोना वायरस से संक्रमित है। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया, ‘‘ मैं अभी घर में ही पृथक-वास में हूं। मुझमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है लेकिन जांच में कोरोना वायरस का संक्रमण होने की पुष्टि हुई है।
इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 466 हुई, 41 नये मामले
मिली जानकारी के अनुसार, विधायक के परिवार को होम क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा विधायक व उनके भाई के संपर्क में आने वाले लोगों की भी पहचान की जा रही है। आप विधायक कैसे संक्रमित हुए इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है।
अन्य न्यूज़











