केरल के मंत्री को सऊदी अरब जाने की जरूरत नहीं है: भाजपा

[email protected] । Aug 6 2016 4:51PM

सऊदी अरब जाने के लिए केरल के मंत्री को राजनयिक पासपोर्ट देने से मना करने में राजनीति करने से इंकार करते हुए भाजपा की राज्य इकाई ने आज कहा कि यह कूटनीति का मामला है।

तिरूवनंतपुरम। सऊदी अरब जाने के लिए केरल के मंत्री को राजनयिक पासपोर्ट देने से मना करने में राजनीति करने से इंकार करते हुए भाजपा की राज्य इकाई ने आज कहा कि यह कूटनीति का मामला है और सऊदी अरब में बेरोजगार केरल के लोगों की समस्याओं का दो केंद्रीय मंत्री समाधान कर रहे हैं। भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष कुम्मानोम राजशेखरन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोई राजनीति नहीं है, यह कूटनीति का मामला है। दो केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह और एम.जे. अकबर सऊदी में मजदूरों से जुड़े संकट का समाधान करने के लिए शानदार काम कर रहे हैं। वर्तमान परिस्थितियों में वहां राज्य के मंत्री को जाने की कोई जरूरत नहीं है।’’

स्थानीय स्वप्रशासन मंत्री के.टी. जलील को राजनयिक पासपोर्ट देने से इंकार करने की घटना को मुख्यमंत्री पिनयारी विजयन द्वारा ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार दिए जाने के बाद उनकी यह टिप्पणी आई है। विजयन की सरकार ने जलील को सऊदी अरब का दौरा करने और वहां शिविरों में रह रहे राज्य के बेरोजगार लोगों की स्थिति का आकलन करने के लिए अधिकृत किया था। राजशेखरन ने यह भी कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस मुद्दे पर उठाए गए कदमों के बारे में सोमवार को संसद में बयान देंगी। उन्होंने कहा कि संसद के दोनों सदनों के सदस्यों ने पार्टी लाइन से ऊपर उठते हुए अभी तक उठाए गए कदमों पर ‘‘पूरा संतोष’’ जताया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को केंद्र सरकार में विश्वास जताना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़