केरल : हाथी के हमलों में हाल ही में हुई मौत को लेकर अथिरापिल्ली में हड़ताल

elephant
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारी ने हालांकि कहा कि यह एक पर्यटन स्थल है, इसलिए पर्यटकों को वापस भेजने से क्षेत्र पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने आश्वासन दिया है कि वे कुछ घंटों में आंदोलन वापस ले लेंगे और यह शाम तक जारी नहीं रहेगा।

त्रिशूर जिले के अथिरापिल्ली वन क्षेत्र में हाथी के हमले में एक महिला समेत दो आदिवासी व्यक्तियों की मौत के एक दिन बाद, बुधवार को क्षेत्र में दिन भर सार्वजनिक हड़ताल हुई।

स्थानीय लोगों ने सरकार की कथित निष्क्रियता के विरोध में यह हड़ताल की। अथिरापिल्ली पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि इस हड़ताल को सभी राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त है और यह शांतिपूर्वक चल रही है।

पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर नाकेबंदी की और पर्यटक वाहनों को वापस भेज दिया, लेकिन कार्यालय जाने वालों, आपात वाहनों और आवश्यक सामान ले जाने वाले वाहनों को जाने दिया। उन्होंने कहा कि यह एक शांतिपूर्ण आंदोलन है।

अधिकारी ने हालांकि कहा कि यह एक पर्यटन स्थल है, इसलिए पर्यटकों को वापस भेजने से क्षेत्र पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने आश्वासन दिया है कि वे कुछ घंटों में आंदोलन वापस ले लेंगे और यह शाम तक जारी नहीं रहेगा। टीवी चैनलों पर दिखाए गए दृश्यों में प्रदर्शनकारी सड़कों के बीच खड़े हो कर निजी वाहनों को वापस भेजते नजर आ रहे हैं और बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आस-पास मौजूद हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़