महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज, खड़गे ने कांग्रेस नेताओं को एकजुट होने को कहा

kharge-tells-congress-leaders-to-unite
[email protected] । Jun 15 2019 11:44AM

खड़गे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्हें भरोसा है कि कांग्रेस विधायक भाजपा और शिवसेना गठबंधन सरकार के खिलाफ सार्वजनिक हित के मुद्दों को विधानसभा के मानसून सत्र में जोरदार ढंग से उठायेंगे। यह सत्र सोमवार को शुरू होगा।

मुंबई। कांग्रेस महासचिव और महाराष्ट्र के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को पार्टी की राज्य इकाई को आपसी मतभेद भुलाकर विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना का मुकाबला करने को कहा।

इसे भी पढ़ें: पवार से मिले राहुल, राकांपा अध्यक्ष ने राहुल से अध्यक्ष पद पर बने रहने की अपील की

खड़गे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्हें भरोसा है कि कांग्रेस विधायक भाजपा और शिवसेना गठबंधन सरकार के खिलाफ सार्वजनिक हित के मुद्दों को विधानसभा के मानसून सत्र में जोरदार ढंग से उठायेंगे। यह सत्र सोमवार को शुरू होगा।

इसे भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, वास्तविक परिणाम कांग्रेस के लिए होंगे संतोषजनक

इससे पहले कांग्रेस ने सांगठनिक स्तर पर कुछ फेरबदल किये। राधाकृष्ण विखे पाटिल के कट्टर विरोधी और वरिष्ठ विधायक बालासाहेब थोराट को कांग्रेस विधायक दल का नया नेता बनाया गया। पाटिल ने यह पद हाल ही में छोड़ दिया था। इसके अलावा विधानसभा में कांग्रेस के उपनेता का पद विजय वड्डेतिवार को दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़