अपहरणकर्ताओं ने पुलिस पर चलाई गोली, थाना प्रभारी हुए गोली लगने से घायल

police station in-charge injured
दिनेश शुक्ल । Feb 15 2021 7:48PM

इस दौरान पिकअप ने सवार आरोपितों ने फायरिंग कर दी। गोली पुलिस वाहन के सामने के कांच को भेदती हुई ड्रायवर के साइड वाली सीट पर बैठे टांडा थाना प्रभारी विजय वास्केल के सीने के बाई तरफ रगड़ लगाते हुए गाड़ी के साइड तरफ बाड़ी में धंस गई।

धार। मध्य प्रदेश में धार जिले के टांडा क्षेत्र में कुछ लोगों का अपहरण कर भाग रहे आरोपीयों का पीछा कर रहे पुलिस बल पर अपहरणकर्ताओं ने फायरिंग कर दी, जिसमें टांडा थाना प्रभारी घायल हो गए। टांडा पुलिस के अनुसार फरियादी ज्ञान सिंह पुत्र नानका निवासी पिपरानी की रिपोर्ट पर अपहरणकर्ताओं को पकड़ने पुलिस टीम गई थी जहाँ यह घटना हुई। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में १५ फरवरी के बाद हो सकती है बारिश, पूर्वी और दक्षिण पूर्वी जिलों में बारिश की संभावना

फरियादी द्वारा पुलिस को  बताया कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजे आरोपी भुरू पुत्र ठाकुर निवासी भूतिया अपने 10-15 साथियों के साथ पीकअप वाहन से पहुंचा था जहां उसने फरियादी से कहा कि मेरी पत्नी को तुम्हारे गांव का एक व्यक्ति भगा कर लाया है। वह व्यक्ति व मेरी पत्नी कहा है। इस पर फरियादी ज्ञान सिंह ने कहा हमें नहीं पता, इसके बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ उसके परिवार के मेहरबाई, भूरी, प्यारीबाई, ठुठीया व आशी को पिकअप में बैठा कर अगवा कर लिया और वहां से भाग गए। अपहरित लोगों में  एक 12 माह की बच्ची (भूरी) भी  शामिल है।

 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान की रहने वाली युवती को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि फरियादी ने 100 डायल पर घटना की सूचना दी और  टांडा थाना पर सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय वास्केल अपने बल के साथ अपहरणकर्ताओं को पकड़ने रवाना हो गए। रास्ते मे जाली मुहाज़ा रोड पर आरोपीयों की पिकअप आते हुए देख उसे रोकने का प्रयास किया, किन्तु पुलिस गाड़ी देख आरोपी वाहन भाग ले गये। जिस पर पुलिस ने उनका पीछा किया। इस दौरान पिकअप ने सवार आरोपितों ने फायरिंग कर दी। गोली पुलिस वाहन के सामने के कांच को भेदती हुई ड्रायवर के साइड वाली सीट पर बैठे टांडा थाना प्रभारी विजय वास्केल के सीने के बाई तरफ रगड़ लगाते हुए गाड़ी के साइड तरफ बाड़ी में धंस गई। जिसके बाद पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई। घटना के बाद आरोपी फायदा उठा कर अपना वाहन तेज गति से भगा कर ले जाने में सफल हो गए।

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का आरोप मध्य प्रदेश सरकार को नहीं है मजदूरों की चिंता, केन्द्र ने मनरेगा का बजट किया कम

वही पुलिस द्वारा अपहरण व पुलिस पर हमला सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे जांच में ले लिया गया है। जबकि अपहरित और आरोपीयों की तलाश पुलिस जोरशोर से कर रही है। वही  घायल थाना प्रभारी विजय वास्केल को प्राथमिक उपचार देने के बाद इंदौर रेफर किया गया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। घटना की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कुक्षी एसडीओपी रात में ही मौके पर पहुंचे व घटना की पूरी जानकारी ली। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़