कोविंद ने सपरिवार केदारनाथ, बदरीनाथ के दर्शन किये, दिल्ली लौटे

Kovind visited family Kedarnath Badrinath returned to Delhi
[email protected] । Sep 25 2017 1:59PM

उत्तराखंड दौरे पर आये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बारिश के बीच सपरिवार केदारनाथ और बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान के दर्शनों का पुण्य लाभ लिया।

देहरादून। उत्तराखंड दौरे पर आये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बारिश के बीच सपरिवार केदारनाथ और बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान के दर्शनों का पुण्य लाभ लिया। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अनिल रतूडी ने बताया कि राज्यपाल डा. कृष्णकांत पाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, अपनी पत्नी और देश की प्रथम महिला सविता तथा अन्य परिजनों के साथ राष्ट्रपति पहले बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ पहुंचे जहां उन्होंने भगवान शिव के दर्शन कर उनका रूद्राभिषेक किया।

बदरीनाथ—केदारनाथ मंदिर समिति के उपमुख्य कार्याधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति ने केदारनाथ में करीब आधा घंटा बिताया और मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना और भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया। केदारनाथ में दर्शन करने के बाद राष्ट्रपति ने गौचर में करीब एक घंटा विश्राम किया जिसके बाद वह बदरीनाथ गये। राष्ट्रपति कोविंद अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार करीब पौने बारह बजे बदरीनाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने लगभग 20 मिनट तक भगवान बदरी विशाल की विधिवत पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली एवं समृद्वि की कामना की।

भगवान विष्णु के धाम में अखण्ड ज्योति के दर्शन व पूजा अर्चना करने के उपरान्त राष्ट्रपति को राज्यपाल डा. पाल एवं मुख्यमंत्री रावत ने भगवान बदरीनाथ का प्रतीक चिन्ह, शाल एवं रिंगाल की टोकरी में भगवान बदरीनाथ का प्रसाद भेंट किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी कोविंद को स्मृति चिन्ह भेंट किया। भगवान बदरीनाथ के दर्शन करने के बाद राष्ट्रपति कोविंद ने खुशी जाहिर की तथा लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर केदारनाथ और बदरीनाथ में सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किये गये थे। इससे पहले, सुबह केदारनाथ के लिये रवाना होने से पहले राष्ट्रपति ने राजभवन परिसर में चंदन का एक पौधा लगाया। राष्ट्रपति की पत्नी एवं राष्ट्र की प्रथम महिला सविता ने भी परिसर में चंदन का पौधा लगाया।

बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन करने के बाद कोविंद दिल्ली लौट गये। राष्ट्रपति अपने दो दिवसीय दौरे पर कल यहां आये थे औेर इस दौरान उन्होंने हरिद्वार में गंगा पूजन किया तथा गंगा की पवित्रता को बनाये रखने के लिये गंगा रक्षा संकल्प भी लिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़