कुमारस्वामी 18 जुलाई को विधानसभा में साबित करेंगे बहुमत

kumaraswamy-will-prove-in-assembly-on-july-18
अभिनय आकाश । Jul 15 2019 2:21PM

कर्नाटक विधानपरिषद में हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। भाजपा विधायकों की मांग है कि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन वाली सरकार के खिला अविश्वास प्रस्ताव लाया जाए। कांग्रेस और जेडीएस द्वारा 18 बागी विधायकों को मनाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है।

कर्नाटक का सियासी घमासान लगातार जारी है। राज्य में राजनीतिक उथलपुथल का आज 10वां दिन एक बड़ा फैसला स्पीकर की तरफ से लिया गया है। कर्नाटक में विधानसभा स्पीकर ने कुमारस्वामी सरकार को बहुमत साबित करने का मौका दिया है। विपक्ष और सत्त पक्ष के स्पीकर से बात करने के बाद यह फैसला लिया गया। 18 जुलाई को कुमारस्वामी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद विधानसभा में वोटिंग होगी।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक के पांच और बागी विधायकों की याचिका सुनने पर SC ने सहमति जता दी

वहीं कर्नाटक विधानपरिषद में हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। भाजपा विधायकों की मांग है कि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन वाली सरकार के खिला अविश्वास प्रस्ताव लाया जाए। कांग्रेस और जेडीएस द्वारा 18 बागी विधायकों को मनाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़