कुवैत ने 15 भारतीयों की मौत की सजा को उम्रकैद में बदला: सुषमा

Kuwaiti Emir commutes death sentence of 15 Indians: Sushma Swaraj
[email protected] । Sep 30 2017 4:43PM

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज बताया कि कुवैत के अमीर ने कुवैती जेल में बंद 15 भारतीयों की मौत की सजा को उम्रकैद में बदल दिया है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज बताया कि कुवैत के अमीर ने कुवैती जेल में बंद 15 भारतीयों की मौत की सजा को उम्रकैद में बदल दिया है। सुषमा ने बताया कि कुवैत के अमीर ने 119 भारतीय नागरिकों की सजा को भी कम करने का निर्देश दिया।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कुवैत के अमीर को 15 भारतीय नागरिकों की मौत की सजा को उम्रकैद में तब्दील कर प्रसन्नता हुई है।’’ सुषमा ने भी कुवैत के अमीर के ‘‘उदार’’ प्रदर्शन पर शुक्रिया अदा किया और कहा कि देश में भारतीय दूतावास जेल से रिहा होने वाले भारतीय नागरिकों को सहायता प्रदान करेगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़