मजदूर दिवस पर बोले अखिलेश यादव, बस राज्यों में फंसे श्रमिक अपने घर पहुंच जाएं

Akhilesh Yadav

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि देश के कई राज्यों में मज़दूर घरों से दूर बिना काम और पैसे के परेशान हैं, इस वजह से इस साल, इस दिन किसी शुभकामना या बधाई देने का अवसर नहीं है परंतु श्रमिक अपनों के पास घर सुरक्षित पहुंच पाएं।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने श्रमिक दिवस पर कहा कि इस साल इस अवसर पर किसी तरह की शुभकामना या बधाई नहीं दी जा सकती है लेकिन यह कामना की जा सकती है कि विभिन्न राज्यों में फंसे श्रमिक अपने घर पहुंच जाएं। यादव ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि इस साल कोरोनाकाल में एक अलग तरह का ‘श्रमिक दिवस’ है। 

इसे भी पढ़ें: सपा की मांग, पैदल लौटते हुए रास्ते में जान गंवाने वालों के परिजन को 25 लाख दे सरकार 

उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में मज़दूर घरों से दूर बिना काम और पैसे के परेशान हैं, इस वजह से इस साल, इस दिन किसी शुभकामना या बधाई देने का अवसर नहीं है परंतु श्रमिक अपनों के पास घर सुरक्षित पहुंच पाएं, ये कामना तो हम कर ही सकते हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़