राम मंदिर निर्माण के उत्साह में नंगे पाव 14 कोसी परिक्रमा पर निकले लाखों भक्त

Lakhs of devotees are doing 14 kosi parikrama in enthusiasm for construction of Ram temple
सत्य प्रकाश । Nov 12 2021 2:05PM

2 वर्षों से कोरोना काल के बाद अयोध्या में भगवान श्री राम के जन्मभूमि की परिक्रमा करने के लिए लाखों की संख्या अयोध्या पहुंचे है श्रद्धालु। 14 कोसी परिक्रमा करने अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु ने कहा कि आज भगवान राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है।

अयोध्या । राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद पहली बार लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। और मंदिर निर्माण के उत्साह को लेकर अक्षय नवमी तिथि पर आज 14 कोसी परिक्रमा सुबह 10:22 पर परिक्रमा कर रहे है। वही अयोध्या की सुरक्षा को लेकर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में अयोध्या के पूरे परिक्रमा मार्ग पर सुरक्षा के जवान मुस्तैद हैं। तो वहीं सीसीटीवी कैमरे से पूरी परिक्रमा की निगरानी भी रखी जा रही है।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या के 14 कोसी परिक्रमा में बंद हो मांस मदिरा की दुकानें, संत परमहंस दास ने की मांग 

अयोध्या में 2 वर्षों से चल रहे कोरोना काल के कारण श्रद्धालु भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के उत्सव में शामिल नही हो सके थे। इस बार भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है। और कोरोना महामारी पर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा नियंत्रण कर लिया गया है। जिसको लेकर लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस उत्सव को महा पर्व के रूप में मनाने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं। और 14 कोसी परिक्रमा कर रहे हैं ऐसी मान्यता है कि आज अक्षय नवमी पर भगवान की परिक्रमा करने से सभी लोग पाप समाप्त हो जाते हैं। और जन्म जन्मांतर के पुण्य अर्जित होता है। जिसके कारण लाखों की संख्या में लोग परिक्रमा कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: भाजपा एमएलसी संजय निषाद के प्रभु श्रीराम पर अमर्यादित बयान से संत नाराज, कानूनी कार्यवाही की मांग की 

14 कोसी परिक्रमा करने अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु ने कहा कि आज भगवान राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण हम सभी भगवान के जन्म स्थान की परिक्रमा से वंचित रहे हैं लेकिन इस बार हम सभी पूरे परिवार के साथ परिक्रमा कर रहे हैं। जिसके पूरा होने के बाद श्री रामलला का दर्शन भी करेंगे ऊके बाद अपने घर जाएंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़